Bihar Crime News: छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति मुहल्ले से मंगलवार की अहले सुबह चार बज कर 30 मिनट बजे युवा राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय का उनके कार्यालय के गेट के पास से अपहरण कर लिया गया था. घटना के लगभग 19 घंटों के बाद अपहृत राजद नेता को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरण में उपयोग की गयी स्कॉर्पियों को भी बरामद कर लिया गया है और अपहरण में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना है.
गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस देर रात तक छोपमारी में जुटी रही. जानकारी के अनुसार, राजद नेता सुनील राय सुबह चार बजे उठकर टहलने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच उनके फोन पर किसी का कॉल आया और वह अपने घर से सौ मीटर दूर स्थिति कार्यालय के गेट पर जाकर खड़े हो गये. सुबह 4.30 बजे कार्यालय के गेट से कुछ दूर पहले एक स्कॉर्पियो आकर रुकी, जिसमें बैठे लोगों ने बाहर निकलकर सुनील राय को अपने पास बुलाया.
अपहरणकर्ताओं व सुनील राय में कुछ देर झड़प भी हुई. इसके बाद अपराधी जबरदस्ती उन्हें स्कॉर्पियो में बैठाकर फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शी पड़ोस की एक महिला ने परिजनों को इसकी सूचना दी, तो परिजनों ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी. यह पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया था.
Also Read: Land For Job Scam: राबड़ी देवी आज CBI के विशेष कोर्ट में होंगी पेश, दिल्ली पहुंचीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री
सुनील राय राजद के युवा नेता के रूप में काफी लोकप्रिय है. बताया जाता है कि सुनील राय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 2020 का विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि, वह जीत नहीं सके थे. इसके बाद उन्होंने फिर से राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली. वह जमीन की खरीद-बिक्री का भी काम करते हैं.
राजद नेता के अपहरण के बाद एसपी एसपी गौरव मंगला पहुंची थी और कार्यालय के बाहर के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला था. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें अपराधी राजद नेता को ले जाते दिख रहे थे. इसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और राजद नेता को बरामद कर लिया. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने राजद नेता को डोरीगंज के पास से सकुशल बरामद किया है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले का खुलासा नहीं किया है.
Published By: Thakur Shaktilochan