Bihar politics बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के रोड शो की शुरुआत हो गई है. राबड़ी देवी ने झंडा दिकाकर रोड शो की शुरुआत की.
![Bihar Politics: महंगाई के खिलाफ 'बेरोजगारी रथ' पर सवार होकर सड़क पर उतरी तेजस्वी की टीम, देखें Photo 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/1c54482f-5b18-41af-9e24-49714e733056/rjd.jpg)
तेजस्वी यादव प्रतिरोध मार्च के लिए बेरोजगारी रथ पर सवार होकर जब राबड़ी आवास से निकले तो तेजप्रताप यादव के तेजप्रताप यादव सारथी बने
![Bihar Politics: महंगाई के खिलाफ 'बेरोजगारी रथ' पर सवार होकर सड़क पर उतरी तेजस्वी की टीम, देखें Photo 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/e3acba5b-df3e-4cc1-b467-3b3f32cdb519/WhatsApp_Image_2022_08_07_at_12_07_23_PM.jpeg)
महंगाई के खिलाफ बेरोजगारी रथ पर सवार होकर जब तेजस्वी यादव निकले तो बड़ी संख्या राजद समर्थक उनके साथ हो गए. इसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. पटना जिला प्रशासन की ओर से तेजस्वी के मार्च को लेकर बड़ी संख्या में पहले से ही फोर्स तैनात कर रखा था.
![Bihar Politics: महंगाई के खिलाफ 'बेरोजगारी रथ' पर सवार होकर सड़क पर उतरी तेजस्वी की टीम, देखें Photo 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/7e29a2f7-6dcf-442d-a7a1-58a06cffbbc9/WhatsApp_Image_2022_08_07_at_12_09_08_PM.jpeg)
महंगाई के खिलाफ राजद के इस मार्च में बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए. राजद नेताओं का दावा है कि इस प्रतिकार मार्च में राजद कार्यकर्ता के साथ साथ आम लोग भी स्वतः अपने घर से बाहर निकल कर विरोध व्यक्त किया.
![Bihar Politics: महंगाई के खिलाफ 'बेरोजगारी रथ' पर सवार होकर सड़क पर उतरी तेजस्वी की टीम, देखें Photo 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/9e986f49-244f-428c-ab68-7b22dbd09264/WhatsApp_Image_2022_08_07_at_12_03_25_PM.jpeg)
राजद की महंगाई के खिलाफ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. हाथ में गैस सिलेंडर लेकर वे अपना विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
![Bihar Politics: महंगाई के खिलाफ 'बेरोजगारी रथ' पर सवार होकर सड़क पर उतरी तेजस्वी की टीम, देखें Photo 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/9d80a821-a1b8-408d-912e-e60a4d3716c1/WhatsApp_Image_2022_08_07_at_12_24_33_PM.jpeg)
तेजस्वी के प्रतिकार मार्च में राजद के कई सीनियर नेता भी अपने समर्थकों के साथ सड़क पर दिखे.