13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर के शाहकुंड में महिला को रौंदकर हाइवा चालक फरार, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया मुख्य सड़क

भागलपुर के शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य मार्ग के पचरुखी मिल्की गांव के पास एक हाइवा ने महिला को कुचल दिया. महिला की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं महिला की मौत से लोगों में आक्रोश दिखा और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

Bihar News: भागलपुर के शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य मार्ग के पचरुखी मिल्की गांव के समीप शुक्रवार के देर शाम हाइवा के धक्के से फतेहपुर गांव के समीप एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. महिला की मौत को लेकर लोगों में आक्रोश दिखा और वो विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए. बीडीओ सीओ व थानाध्यक्ष के आश्वासन पर जाम टूटा. घटना शुक्रवार देर शाम की है.

मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

शाहकुंड अकबरनगर मुख्य मार्ग के पचरुखी मिल्की गांव के पास एक हाइवा ने महिला को कुचल दिया. खुलनी पंचायत के मिल्की फतेहपुर गांव के भोटल मंडल की पत्नी रंजु देवी (37) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रख मुआवजा व वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

काफी मशक्कत के बाद जाम हटा

आक्रोशित लोग सड़क पर बांस व पुआल रख वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया. सूचना पाकर बीडीओ अभिनव भारती, सीओ नीलेश चौरसिया, थानाध्यक्ष पंकज झा पुलिस बल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों के आक्रोश से पदाधिकारी बेबस नजर आये. काफी मशक्कत के बाद परिजनों को मुआवजा व कार्रवाई का आश्वासन दे सड़क जाम हटवाया.

Also Read: Indian Railways: बिहार से गुजरने वाली दो दर्जन ट्रेन 23 फरवरी तक रद्द,इस रूट पर यात्रियों को होगी बड़ी परेशानी
शौच करके लौटते वक्त हुआ हादसा

इस घटना के बाद मुख्य सड़क शाम 6.30 से 8.30 बजे तक जाम रहा. परिजनों के अनुसार महिला रंजू देवी शौच कर घर जा रही थी. अकबरनगर से शाहकुंड जा रहे हाइवा ने महिला को सामने से धक्का मार दिया. महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. महिला को तीन पुत्री व एक पुत्र है. पति बंगाल में मजदूरी करता है.

वाहनों की लंबी कतार लगी रही

महिला की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. सड़क जाम से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी रही. थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें