20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लोग रोज बन रहे तेज रफ्तार के शिकार, जानिए इन भीषण सड़क हादसों के बारे में..

बिहार में सड़क हादसों की संख्या बढ़ गयी है. हाल में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक साल के अंदर करीब 5000 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. सबसे अधिक हादसे तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह से हुए हैं. हाल में हुए कुछ सड़क हादसों को जानिए..

बिहार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन सड़क हादसे में मौत की खबर सामने आ रही हैं. शनिवार को पूर्णिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ और पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि कई लोग जख्मी हुए. ऐसी ही कई घटनाएं हाल-फिलहाल में और घटी जिनमें कई लोगों की मौत हुई तो कई लोग जख्मी हुए. रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. हाल में ही एक रिपोर्ट सामने आयी जिसमें बिहार में सड़क दुर्घटनाओं के बारे में बताया गया. साल 2022 में 4928 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गयी है. आइए जानते हैं हाल के दिनों में घटी कुछ बड़े सड़क हादसों के बारे में…

पूर्णिया में एक भीषण सड़क हादसा

3 जून 2023 दिन शनिवार को पूर्णिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. अररिया से खगड़िया जा रही बारात की एक कार ने मरंगा थाना के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में भीषण टक्कर मार दी. कार के परखच्चे उड़ गए. जबकि कार के अंदर बैठे बारातियों में चालक समेत 5 लोगों की मौत हो गयी. जबकि नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. चालक को झपकी आने से ये हादसा हुआ, ऐसा माना जा रहा है.

सिवान में अनियंत्रित ट्रक ने टाटा मैजिक गाड़ी में टक्कर मारी

सिवान जिले में भी पिछले दिनों रफ्तार का कहर देखने को मिला. 27 मई को एक अनियंत्रित ट्रक ने टाटा मैजिक गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. मैजिक में सवार एक व्यक्ति की मौत इस हादसे में हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए थे. सभी एक ही परिवार के लोग थे. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव के पास घटी थी. पूरा परिवार तिलक समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहा था.

Also Read: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: भागलपुर के 11 समेत बिहार के दो दर्जन से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका, मचा कोहराम
सिवान में अनियंत्रित ट्रक ने 4 लोगों को कुचला

सिवान में ही 25 मई को एक भी एक दर्दनाक हादसा हुआ था. एक अनियंत्रित ट्रक ने 4 लोगों को कुचल दिया. पजुवार गांव के पास एक तेज गति से आ रही बेलगाम ट्रक चार लोगों पर चढ़ गयी जिसमें एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे.

नवादा का भीषण सड़क हादसा

नवादा जिले में हाल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. 30 मई को रसूलनगर के पास एक ट्रैक्टर और टैंकर में जोरदार टक्कर हो गयी. ट्रैक्टर पर करीब 25 से 30 लोग सवार थे और एक बच्चे के मुंडन समारोह में शामिल होने के लिए रजौली जा रहे थे. इस हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी थी जबकि कई लोग जख्मी हुए.

स्कूली बच्चों की मौत..

22 मई को भागलपुर के बिहपुर में स्कूल के बच्चों केा ले जा रही एक वैन में बस ने जोरदार टक्कर मार दी. वैन के परखच्चे उड़ गए थे जबकि चालक संजीव कुमार की मौत हो गयी थी. वहीं तीन बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए थे. घटना एनएच 31 पर औलियाबाद गांव के पास हुई थी. मई महीने में ही पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में डॉन बॉस्को एकेडमी के बच्चों को लेकर जा रही ऑटो में एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने टक्कर मार दी थी जिसमें ऑटो पर सवार एक छात्र की मौत हो गयी थी जबकि कई अन्य छात्र जख्मी हुए थे.

जहानाबाद का सड़क हादसा

जहानाबाद में 31 मई को एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो छात्रों को रौंद दिया. दोनों छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. हुलासगंज में पटना-गया स्टेट हाइवे पर बालू लदे ट्रक ने दोनों को कुचलकर मार डाला. लोगों ने विरोध में जमकर हंगामा किया था.

Published By: Thakur Shaktilochan्

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें