12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मधेपुरा में छात्र नेता की हत्या के विरोध में सड़क जाम, आक्रोशित हुए लोग, दो पुलिस जवान जख्मी

Bihar News: मधेपुरा में जाप पार्टी के चौसा छात्र अध्यक्ष अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू की हत्या के विरोध में शनिवार को लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गये और पुलिस पर हमला कर दिया.

Bihar News: मधेपुरा में जाप पार्टी के छात्र नेता अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू की हत्या के विरोध में लोगों ने शनिवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. चौसा के स्टेट हाइवे पर विरोध प्रदर्शन उग्र रूप ले गया और प्रशासन को इस आक्रोश का शिकार बनना पड़ा. एसएच 58 पर जमकर हंगामा किया गया है. मौके विरोध कर रहे लोगो ने पुलिस और अंचलाधिकारी के साथ धक्का मुक्की की. इस दौरान कई पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं.

सड़क पर विरोध प्रदर्शन

शुक्रवार को अपराधियों ने एसएच 58 पर जाप छात्र अध्यक्ष चौसा को गोलियों से छलनी करके मार डाला था. दिनदहाड़े ही इस घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग गये. वहीं अब शनिवार को इस हत्याकांड के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर विरोध करने उतरे. उन्होंने हाइवे को जाम किया और धरने पर बैठ गये.

उग्र हुआ प्रदर्शन, दो जवान जख्मी

प्रदर्शनकारियों को समझाने अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व चौसा थानेदार किशोर कुमार दलबल के साथ पहुंचे. लेकिन उन्हें देखकर प्रदर्शनकारी और उग्र हो गये. इस बीच पत्थरबाजी और धक्कामुक्की भी की गयी. जिसमें पुलिस के दो जवानों के जख्मी होने की सूचना है.

Also Read: Amit Shah News: गृह मंत्री अमित शाह बिहार आकर किसानों को करेंगे संबोधित, जानिये क्या है पूरा कार्यक्रम…
शुक्रवार को हुई थी हत्या

बता दें कि चौसा के जाप छात्र अध्यक्ष अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू चौसा थाना क्षेत्र के भटगमा स्थित अपने आवास से बुलेट से निकले थे. अभिषेक फाइनेंस कंपनी के टीएम पद पर भी कार्यरत थे. वो एसएच 58 होकर जा रहे थे. इसी बीच चौसा-पुरैनी सीमा पर पुरैनी थाना क्षेत्र के बघरा के समीप अपराधियों ने शुक्रवार को दिन के करीब साढ़े 11 बजे के आसपास तीन गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

(मधेपुरा से कुमार आशीष की रिपोर्ट)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें