20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की चार सड़कें 110 किमी लंबाई में 2024 तक होंगी चौड़ी, छह जिलों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

पथ निर्माण विभाग ने बिहार में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए करीब 110.55 किमी लंबाई में चार सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने का निर्णय लिया है. योजना के तहत सभी सड़कों को चौड़ा करने की अनुमानित लागत करीब 464 करोड़ 58 लाख रुपये है. इन सभी सड़कों 2024 तक बनने की संभावना है.

पटना. बिहार के करीब आधा दर्जन जिलों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए करीब 110.55 किमी लंबाई में चार सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसमें दरभंगा, भाेजपुर, सारण, गया, नवादा, रोहतास और कैमूर जिला शामिल हैं. पथ निर्माण विभाग ने सभी सड़कों को बनाने स्वीकृति दे दी है. योजना के तहत सभी सड़कों को चौड़ा करने की अनुमानित लागत करीब 464 करोड़ 58 लाख रुपये है. इन सभी सड़कों 2024 तक बनने की संभावना है.

तारसराय– मुरियां– रईयाम सड़क के लिए हो गया है एजेंसी का चयन

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पथ प्रमंडल दरभंगा में तारसराय– मुरियां– रईयाम सड़क को करीब 12.80 किमी लंबाई में करीब 43 करोड़ 90 लाख 39 हजार रुपये की लागत से बनाने की मंजूरी दी गयी है. इसके लिए निर्माण एजेंसी का चयन हो चुका है. इस सड़क के बनने से दरभंगा जिला के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.

भोजपुर और सारण जिले के लोगों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

वहीं, शाहाबाद पथ प्रमंडल आरा जिला के अंतर्गत आरा एनएच – 30 से छपरा एनएच – 91 वाया बबूरा डोरीगंज रोड को करीब 21 किमी लंबाई में करीब 90 करोड़ 36 लाख 72 हजार रुपये की लागत से बेहतर बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसके बनने से भोजपुर और सारण जिले के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

नवादा और झारखंड आवागमन में सुविधा

मंझवे- गोविंदपुर एसएच -103 सड़क की करीब 44 किमी लंबाई में चौड़ीकरण के लिए करीब 211.69 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इस सड़क के बनने से एनएच – 31, देवघर और गया आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. ककोलत जलप्रपात पर्यटन स्थल आने – जाने में सुविधा होगी. साथ ही नवादा और झारखंड आवागमन में सुविधा होगी.

रोहतास और कैमूर के पहाड़ी क्षेत्र के लिए लिए लाइफ लाइन

अकबरपुर से अधौरा तक करीब 32.75 किमी लंबाई में करीब 118 करोड़ 62 लाख 44 हजार रुपये की अनुमानित लागत से सड़क बनेगी. यह सड़क रोहतास – कैमूर के लिए पहाड़ी क्षेत्र की लाइफ लाइन होगी.

Also Read: बिहार के 13 जिलों में सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 430 किमी लंबाई में नौ स्टेट हाईवे होगी चौड़ी

इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण

  • आरा एनएच – 30 से छपरा एनएच – 91 वाया बबूरा डोरीगंज रोड, करीब 21 किमी लंबाई में होगी चौड़ी

  • रोहतास के अकबरपुर से अधौरा , 32.75 किलोमीटर लंबाई में होगी चौड़ी

  • नवादा के मंझवे – गोविंदपुर एसएच -103 , करीब 44 किमी लंबाई में होगी चौड़ी

  • दरभंगा के तारसराय – मुरियां – रैयाम सड़क, करीब 12.80 किमी लंबाई में होगी चौड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें