पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो नियोजित शिक्षक अभी पढ़ा रहे हैं उनके वेतन में बढ़ोतरी होगी. वो मन लगाकर पढ़ायें. उन्होंने कहा कि आगे से किसी शिक्षक का अब नियोजन नहीं होगा, बल्कि अब जो नियुक्तियां होगी वो सरकारी होगी. अब टीचर भी राज्यकर्मी होंगे और उसी तरह की सुविधा दी जाएगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से लौटने के बाद शुक्रवार को भीमराव अंबडेकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जदयू ऑफिस पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी नियोजित टीचर अभी अपनी सेवा दे रहे हैं यह सरकार उनकी भी चिंता करती है. अब राज्य में पहले से पढ़ा रहे टीचरों की आमदनी बढ़ाई जाएगी. उन्हें पहले से अधिक वेतन दिया जाएगा. अब वो लोग बस मन लगाकर बच्चों को पढ़ाते रहें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बिहार में सिर्फ और सिर्फ सरकारी टीचरों को नियुक्ति होगी, कोई भी नियोजित टीचर अब नियुक्त नहीं होंगे. उन्होंने कहा है कि इसी साल दो लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी.
नीतीश कुमार ने कहा कि जितना काम बिहार के विकास के लिए, बिहार को आगे बढ़ाने के लिए हमने किया, जिस तरह से काम किया, यह तो आपलोग जानते ही हैं. हमने जीविका दीदी का नामकरण किया, तो उस समय जो केंद्र की सरकार थी, वो आ गयी यहां और कहा कि ये बड़ा अच्छा काम किये भाई, तो आपलोग जानते ही है कि हम हमेशा से सबका ध्यान रखते हैं. उन्होंने राज्य सरकार में कार्यरत विकास मित्रों को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हम तो सबके बारे में सोचते हैं. अब हम विकास मित्र का भी आमदनी बढ़ाने जा रहे हैं. जल्द ही उनको इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इतना ही नहीं तालमी मरकज का भी वेतन बढाया जाएगा. टोला सेवक की भी आमदानी भी बढ़ेगी.