23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का सारण शराब कांड: अगस्त में मौत के तांडव से भी नहीं खुली पुलिस की नींद, DSP की चलती रही मनमर्जी

saran hooch tragedy: बिहार के सारण जिले में फिर एकबार शराब पीने से मौत की कथित घटना ने हाहाकार मचाया है. इस बीच पुलिस प्रशासन के ऊपर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाये हैं. वहीं एक सच सामने आया है कि जिस डीएसपी पर अभी कार्रवाई की जा रही है उनपर पहले भी आरोप लगे लेकिन कार्रवाई नहीं की जा सकी.

Saran hooch tragedy: बिहार के सारण जिले में हुए शराबकांड मामले ने फिर एकबार कोहराम मचाया है. पिछले दिनों 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इन आंकड़ों में रोज इजाफा ही हो रहा है. ग्रामीणों में गुस्सा पुलिस प्रशासन के ऊपर है. वहीं इस शराबकांड मामले में अब मढ़ौरा सीडीपीओ की मुश्किलें बढ़ रही है.

मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा के खिलाफ कार्रवाई

सारण के छपरा में विगत दो दिनों में मशरक, इसुआपुर, मढ़ौरा और अमनौर में जहरीली शराब के सेवन से 50 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर हैं. जांच के दौरान प्रारंभिक तौर पर घटना के जिम्मेदार मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए उनका तबादला किया गया है. जबकि मशरक थाने के थानेदार व एक चौकीदार को निलंबित किया गया.

मढ़ौरा एसडीपीओ के खिलाफ पूर्व में भी नहीं हुई कार्रवाई

जहरीली शराबकांड मामला फिर एकबार प्रशासनिक उदासीनता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. इसके पूर्व भी अगस्त महीने में मढ़ौरा, मकेर और पानापुर में 23 लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले में डीएम राजेश मीणा ने मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा के खिलाफ तब भी विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की थी. थानेदार व चौकीदार को भी निलंबित किया था. लेकिन इस अनुशंसा को तब से ठंडे बस्ते में ही डाल दिया गया.

Also Read: Bihar: सारण में थाने से गायब हुई स्प्रिट ने ले ली 53 लोगों की जान? जहरीली शराब मामले में होगा बड़ा खुलासा
मढ़ौरा अनुमंडल में दर्जनों मौत से मचा हाहाकार

पुलिस प्रशासन की लापरवाही ने मढ़ौरा अनुमंडल को शराब के अवैध धंधेबाजों का सेफ जोन बना दिया है. अबतक सारण में कथित तौर पर शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या अब जनवरी से दिसंबर तक छह दर्जन तक पहुंच चुकी है. इनमें पांच दर्जन मृतक मढ़ौरा अनुमंडल के ही हैं. ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों के आगे ये खुलकर शिकायत की है कि पुलिस पैसे की उगाही के कारण ही मौत का कोहराम मचता है.

बिहार में फिर हाहाकार

बता दें कि बिहार के सारण जिला में फिर एकबार शराब पीने से मौत की घटना हुई है. पूरे जिले में इससे कोहराम मचा है. इसकी गूंज पटना से दिल्ली तक गयी है. विधानसभा और लोकसभा में इस मामले को उठाया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें