Sarkari Naukri: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बताया कि बिहार डेंटल टीचर एवं डेंटल ट्यूटर सेवा संवर्ग नियमावली तैयार कर रही है. डेंटल कॉलेज में नियुक्ति को लेकर तैयार हो रही दोनों नीतियों के आने के बाद डेंटल कॉलेजों में नियुक्ति, प्रोन्नति की प्रक्रिया आसान हो जायेगी. उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को विधानसभा में मुकेश कुमार रौशन के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. रौशन ने सरकार से राज्य में दंत चिकित्सक शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली नहीं रहने के कारण शिक्षकों की सेवा नियमित नहीं होने को लेकर सरकार से जवाब मांगा था. उपमुख्यमंत्री ने अजीत कुमार शर्मा और प्रह्लाद यादव के तारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में जहां पर चिकित्सकों व नर्सों के पद रिक्त हैं उसे भरने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बताया कि पारा मेडिकल कर्मियों के लिए स्टेट एलायड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन किया जा रहा है. काउंसिल को लेकर वित्त विभाग और विधि विभाग से परामर्श प्राप्त हो चुका है. उन्होंने पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ की तारीफ करते हुए कहा कि अभी तक इसके बारे में सरकार को जानकारी नहीं थी. जब इसको लेकर सवाल पूछा गया तो इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है. सौरभ ने सरकार से पूछा था कि भारत सरकार का गजट 28 मार्च, 2022 को प्रकाशित कर सभी राज्यों को छह माह के अंदर पारा मेडिकल के लिए एलायड काउंसिल के गठन का निर्देश दिया गया था. अभी तक इसके गठन नहीं होने से पारा मेडिकल के लाखों छात्रों को दूसरे राज्यों में आवेदन करने का मौका नहीं मिलता है.
Also Read: पटना एयरपोर्ट बदल गयी सुरक्षा जांच की व्यवस्था, बनाये गए नौ सेल्फ चेक इन प्वाइंट, जानें क्या होगी नयी व्यवस्था
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बताया कि राज्य की ममता कार्यकर्ताओं को अस्पताल में आने पर उनके अलग से विश्राम की व्यवस्था की जायेगी. वे फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. ममता कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन भत्ता बढ़ाने की बात को अस्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि ममता को अस्पतालों में अलग से जगह मिलेगी.