Sarkari Naukri in Bihar: नौकरी का इंतजार कर रहे बिहार के युवाओं (Jobs in Bihar) के लिए अच्छी खबर है. पटना हाइकोर्ट (Patna Highcourt) में इस साल 1469 विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होंगी. हाइकोर्ट प्रशासन ने राज्य सरकार द्वारा सृजित 1469 पदों के लिए नियमावली की मंजूरी दे दी है.
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल ने अपने कर्मियों को नए साल का तोहफा देते हुए नियुक्ति व प्रोन्नति नियमावली को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके तहत हाइकोर्ट के विभिन्न संवर्गों के लिए अलग अलग पद सोपान सुनिश्चित किया गया है. हाइकोर्ट के प्रयास से जो 1469 पद राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए थे, उनपर अब नियुक्ति व प्रोन्नति हो सकेगा.
हाइकोर्ट कर्मियों ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि 24 साल के लंबे इंतजार के बाद चीफ जस्टिस ने द पटना हाइकोर्ट ऑफिसर्स एंड स्टाफ(रिक्रूटमेंट, अपॉइंटमेंट एंड अदर कंडीशन्स ऑफ सर्विस एंड कंडक्ट रुल्स 1997)को पुनरीक्षित करके नयी नियमावली 2021 बनाया है.
Posted By: Utpal kant