Sawan 2023: सावन की आज पहली सोमवारी है. इस मौके पर मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. भोलेनाथ पर लोग जलाभिषेक कर रहे है. बाबा गरीबनाथ की नगरी मुजफ्फरपुर में रविवार की दोपहर को श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन हुआ. इसके साथ ही दो महीने चलने वाले सावन मेले की शुरुआत हो गयी. इस मौके पर भूमि सुधार व राजस्व मंत्री आलोक मेहता और जिले के प्रभारी मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कांवरियों को हर तरह की सरकारी सुविधा देने की बात कही. इसके बाद यहां आयोजित सांस्कृतिक संध्या में भजनों पर कांवरिये खूब झूमे.
रामदयालु में प्रवेश करनेवाले कांवरियों ने आरडीएस कॉलेज में बने टेंट सिटी में विश्राम किया. बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक रात्रि 12 बजे से ही शुरू हो गया. सावन की पहली सोमवारी पर सूबे के विभिन्न इलाकों से आये हजारों कांवरियों ने बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक किया है. रात्रि 12 बजे से यहां जलाभिषेक के लिये कांवरिये पहुंचने लगे. लोगों को बाबा के दरबार तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. मंदिर के बाहर लगे अरघे में कांवरियों ने जलाभिषेक किया.
Also Read: नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज होगी महागठबंधन विधायक दल की बैठक, विपक्ष से निपटने की बनेगी रणनीति
मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कहा कि पहली सोमवारी को कांवरियों की संख्या कम होती है. जिला प्रशासन की तैयारी अच्छी है. सेवा दल के सदस्य भी अपनी ड्यूटी पर लगे हुए हैं. दूसरी सोमवारी से कांवरियों की भीड़ बढ़ेगी. सोमवारी के दिन यहां फूलों से बाबा का महाशृंगार किया गया है. सावन की पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का फूलों से महाशृंगार हुआ. जानकारी के अनुसार रात्रि में बाबा का षोडशोपचार पूजन के बाद बाबा का विभिन्न प्रकार के फूलों से महाशृंगार हुआ.
Published By: Sakshi Shiva