12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: छुट्टियों में कटौती को लेकर राजनीति तेज, शिवानंद तिवारी ने कहा- बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित

Bihar News: बिहार के स्कूलों में छुट्टियों की कटौती का आदेश शिक्षा विभाग ने वापस ले लिया है. विभाग की ओर से नया आदेश जारी हुआ है. इस पर अब राजनीति तेज हो चुकी है. आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी.

Bihar News: बिहार के स्कूलों में छुट्टियों की कटौती का आदेश शिक्षा विभाग की ओर से वापस ले लिया गया है. विभाग की ओर से नए आदेश को जारी कर दिया गया है. इस पर अब राज्य में राजनीति तेज हो चुकी है. आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी. राज्यभर में स्कूलों की छुट्टियों में कटौती के आदेश को रद्द कर दिया गया है. इस पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि यह तो सरकार का फैसला है. सरकार को लगा होगा कि पुर्नविचार करने की जरूरत है तो उन्होंने किया.

‘विश्वकर्मा हमारे धर्म में महान इंजीनीयर’

आरजेडी नेता ने आगे कहा कि उन छुट्टियों में विश्वकर्मा पूजा भी है, विश्वकर्मा हमारे धर्म में महान इंजीनीयर माने जाते हैं, लेकिन उसके लिए स्कूल की पढ़ाई एक दिन बंद करने का क्या तर्क है? अब जन्माष्टमी में बच्चे तो उपवास करते नहीं है, 1-2 शिक्षक करते होंगे तो उन्हें छुट्टी दें, बच्चों के पढ़ाई के दिन में कटौती का समर्थन वही आदमी कर सकता है, जिसे बच्चों की पढ़ाई से कोई मतलब नहीं हो.


Also Read: PHOTOS: पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल, लोग परेशान, बसों में दिखी भारी भीड़..
29 अगस्त को आदेश हुआ था जारी

मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त को छुट्टियों के संबंधित आदेश जारी किया था. इसे चार सितंबर को रद्द कर दिया गया है. विभाग ने इसके सात दिन पहले 29 अगस्त को नया आदेश जारी कर रक्षा बंधन, तीज, जन्माष्टमी और जीतिया जैसे पर्व की छुट्टियां रद्द कर दी थी. शिक्षा विभाग के इस आदेश के खिलाफ भाजपा के साथ- साथ शिक्षक संघ ने भी विरोध किया था. शिक्षा विभाग ने कहा था कि स्कूलों में अधिक से अधिक पढ़ाई हो, इसके लिए अवकाश में संशोधन किया गया है. सोमवार को विभाग ने दो लाइन का आदेश जारी कर कहा कि 29 अगस्त को प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छुट्टियां संबंधित आदेश को रद्द किया जाता है.

Also Read: बिहार: नशे के लिए रुपये नहीं देने पर बेटे ने की मां की हत्या, अरवल में भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट

29 अगस्त को जारी आदेश के तहत दिसंबर तक मात्र 11 छुट्टियां बच रही थी. इनमें तीन रविवार भी शामिल थे. शिक्षा विभाग ने गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर, जीवित पुत्रिका व्रत छह अक्तूबर और हरतालिका तीज की 18 और 19 सितंबर तथा जन्माष्टमी सात सिंबर का अवकाश समाप्त कर दिया था. त्योहारों पर होने वाली छुट्‌टी का स्कूली बच्चों से लेकर टीचर्स तक को इंतजार रहता है. लेकिन, बिहार में इस बार कई अहम त्योहारों पर मिलने वाली छुटि्टयां खत्म कर दी गई थी और कई में विभाग की ओर से कटौती की गई थी. इस आदेश को अब वापस लिया गया है और इस पर अब राजनीति भी तेज हो चुकी है.

Also Read: बिहार के स्कूलों में कम नहीं होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने सातवें दिन वापस लिया आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें