19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर तैयारी शुरू, केंद्रों पर होगी नई व्यवस्था, जानिए बोर्ड की खासियत

Bihar Board: बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है. आसंर कॉपी के मूल्यांकन केंदों पर इस बार नई व्यवस्था होगी है. वहीं, बोर्ड की कई खासियत है.

Bihar Board: बिहार बोर्ड की ओर से इंटर व मैट्रिक परीक्षा की तैयारी शुरू हो चुकी है. उत्तर पुस्तिका का मुल्यांकन करने वाले केंद्रों पर खास व्यवस्था होने वाली है. परीक्षा के बाद जल्दी रिजल्ट जारी किया जा सकें, इसकी तैयारी की जा रही है. उत्तर पुस्तिका का आसानी से हो सके इसके लिए नए कंप्यूटरों का इंतजाम किया जाएगा. इसमें परीक्षार्थी के कॉपी पर अंकित नंबरों की ऑनलाइन एंट्री होगी. बता दें कि इंटर की परीक्षा का आयोजन एक फरवरी से होगा. वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 23 फरवरी से शुरु होने वाली है. इसके लिए परीक्षार्थी भी तैयारियों में जुटे हुए है. दूसरी ओर बोर्ड कदाचार मुक्त परीक्षा करवाने से लेकर जल्दी ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की तैयारी में जुटा हुआ है.

परीक्षा प्रणाली में हुए सकारात्मक बदलाव

बिहार बोर्ड की ओर से देशभर में सबसे पहले इंटर व मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाता है. साथ ही बिहार बोर्ड अक्सर ही परीक्षा को लेकर कई बदलाव करता है. यहां परीक्षा के दौरान अच्छी टेक्नोलोजी का उपयोग होता है. परीक्षा प्रणाली में कई सकारात्मक बदलाव किए गए है. पहले आंसर शीट में बदलाव किया गया था. मूल्यांकन कार्य में इस बार बदलाव भी किया गया है. कंप्यूटर के जरिए मूल्यांकन के कई फायदें है. इससे जल्दी रिजल्ट सामने आता है. इसके अलावा सही परिणाम भी कंप्यूटर की मदद से जारी होती है. काफी अच्छे माहौल में यहां परीक्षा ली जाती है. नकल नहीं हो इसका खास ख्याल रखा जाता है.

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक पास होने पर कई छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, जानिए पात्रता की शर्ते समेत जरूरी बातें
31 दिनों के अंदर हुई थी कॉपियों की जांच

बिहार बोर्ड की ओर से मॉडल केंद्रों की भी व्यवस्था की जाती है. पिछली बार मॉडल केंद्रों में शिक्षिकाओं, महिला दंडाधिकारियों आदि की प्रतिनियुक्ति की गई थी. रिजल्ट जारी करने में बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड बनाया था. लाखों कॉपियों की जांच 31 दिनों के अंदर की गई थी. साल 2023 में बोर्ड ने देशभर में सबसे पहले परीक्षा परिणाम की घोषणा की थी. छात्र व छात्राओं को यूनिक आईडी दी गई थी. हर छात्र की एक विशेष आईडी थी. बोर्ड की ओर से यह भी जानकारी दी गई थी कि आगे भी छात्र व छात्राओं को यूनिक आईडी दी जाएगी.

Also Read: बिहार के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 300 सीटों पर होगी भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें