10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भी अब मिलेगा बंपर रोजगार, अदाणी- एयरटेल समेत इन बड़ी कंपनियों का बिछेगा जाल..

बिहार में भी अब रोजगार का मौका बड़े स्तर पर मिलेगा. अदाणी और एयरटेल समेत कई बड़ी कंपनियां बिहार में अब अपना पांव पसारेगी. पटना में दो दिनों तक कई कंपनियों के निवेशकों का जुटान हुआ और मुख्यमंत्री के सामने निवेश को लेकर करार हुए. जानिए किन कंपनियों ने निवेश पर हामी भरी..

Bihar Job News: बिहार में अब उद्योगों का जाल बिछेगा. बुधवार और गुरुवार को राजधानी पटना में देश-विदेश से आए निवेशक जुटे हुए थे. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 आयोजित किया गया था. बिहार को औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करने के उद्देश्य से इसका आयोजन हुआ था. बिहार में करीब 50 हजार 530 करोड़ रुपए के निवेश का करार इस दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में हुआ. बिहार के लोगों को रोजगार की तलाश में अब प्रदेश से बाहर जाने की नौबत भविष्य में कम पड़ेगी. अपने घर यानी बिहार में ही कई अवसर उन्हें प्राप्त होने लगेंगे. इसकी नींव तैयार कर दी गयी है. इस समिट में अदाणी-अल्ट्राटेक सीमेंट समेत कई बड़े कारोबारी ग्रुप ने करार किया है. हजारों की तादाद में लोगों को रोजगार का मौका हर कंपनी में मिल सकेगा.

कंपनियों ने बिहार सरकार के साथ निवेश का किया करार

पटना में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. इस समिट में देश-विदेश की 302 कंपनियों ने बिहार में निवेश करने का फैसला लिया. इन कंपनियों ने बिहार सरकार के साथ 50,530 करोड़ रुपए के निवेश के समझौता पत्र (MOU) पर साइन किया है. गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में 12 कंपनियों के साथ करीब 24 हजार 45 करोड़ रुपए के निवेश के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए. दो दिवसीय इस समिट के पहले दिन 26,695 करोड़ रुपए के निवेश पर करार हुआ था.

Also Read: विंटर शेड्यूल: पटना की 6 जोड़ी विमानों को किया गया बंद, अब केवल इन शहरों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट..
अदानी समेत अन्य ग्रुप पसारेंगे कारोबार, मिलेगा रोजगार

अदानी इन्टरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदानी ने बिहार में अपना निवेश बढ़ाने की घोषणा की है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दूसरे दिन अदानी ग्रुप के निदेशक प्रणव अदानी ने कहा कि उनका समूह बिहार में करीब 87 सौ करोड़ रुपये का निवेश करने का मन बना चुका है.नाहर ग्रुप के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कमल ओसवाल ने बिहार में लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करने की बात कही. उन्होंने अपने मोंटी कार्लो ब्रांड को भी स्थापित करने की भी बात कही.सावी लेदर्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड मधुबनी के पंडौल में टेक्सटाइल यूनिट लगाने जा रही है. ऐसे कई बड़े ब्रांड हैं जो अब बिहार में उद्योग लगाएंगे और बिहार के लोगों को बड़े स्तर पर रोजागार मिलेगा.

बिहार में जो कंपनियां निवेश करेंगी उनमें कुछ प्रमुख नाम हैं..

  • भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

  • अदाणी ग्रुप

  • पटेल एग्रो

  • हॉलटेक इंटरनेशनल

  • इंडो यूरोपियन हर्ट हॉस्पीटल

  • देव इंडिया प्रोजेक्ट

  • भारत ऊर्जा डिस्टलरी

  • एचपीसीएल

  • भारत प्लस इथेनॉल

  • भारत बॉयोफ्यूल

  • नेचुरल डेयरी

  • सावी लेदर्स

  • स्टार सीमेंट

  • अल्ट्राटेक सीमेंट

  • जेके लक्ष्मी सीमेंट

  • ओसवाल लॉजिपार्क

  • स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइस

  • वरुण वेबरेज

  • श्रीसीमेंट

  • नीलायम प्रीकोटेड स्टील

  • सीटीआरएल

  • भारती एयरटेल

  • अनमोल बिस्कुट

  • सोना बिस्कुट

  • स्वदेशी फ्यूल

  • बीकानेरवाला फुड्स

  • माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल

  • अलायंस इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड

  • लार्ड बुद्धा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट

  • ऑरो सुंदरम इंटरनेशनल

  • एपीक एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड

  • नुपूर वेंचर प्राइवेट लिमिटेड

    वगैरह…

जानिए निवेश के लिए किनके साथ हुए करार..

बता दें कि निवेश के लिए जो एमओयू पर साइन हुए हैं उनमें जनरल मैन्यूफैक्चरिंग की 99 कंपनियां हैं जो 31,394.14 करोड‍़ का निवेश करेगी. खाद्य प्रसंस्करण की 124 कंपनियां हैं जो 14,564.11 करोड़ का निवेश करेंगी. सेवा क्षेत्र में 30 कंपनियाें ने 3,179.81 करोड़ के निवेश का करार किया. आइटी और आइटीज की 8 कंपनियां 717.55 करोड़ का निवेश करेंगी. जबकि टेक्सटाइल एंड लेदर से जुड़ी 17 कंपनियों ने 674.81 करोड‍़ के निवेश को लेकर करार किया है. अब इन कंपनियों के निवेश से बिहार में रोजागर के भी अवसर मजबूत हो जाएंगे. लोगों को रोजी-रोटी के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें