पटना. बिहार में कोरोना एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है. पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 7 नये मरीज मिले हैं. अकेले गया में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. एक ओर जहां कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सासाराम में कोरोना पॉजिटिव 10 साल की एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत होने की भी सूचना आ रही है. सासाराम सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. उनका कहना है कि बच्ची फेफड़े की गंभीर इंफेक्शन से ग्रसित थी.
बच्ची के फेफड़े में इंफेक्शन था
जानकारी के अनुसार देश में कोविड के नये वेरिएंट के सामने आने के बाद सासाराम के नोखा प्रखंड में कोरोना संक्रमित एक 10 वर्षीय बच्ची साधना की इलाज के दौरान मौत हो गई. सिविल सर्जन के अनुसार हरेंद्र गिरी की बेटी साधना को पहले से फेफड़े में इंफेक्शन था. लंबे समय से इलाज चल रहा था. मौत की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर केएन तिवारी ने बताया कि कोविड संक्रमित बच्ची शेरघाटी में आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होकर घर आई थी. इस कार्यक्रम में गया, आसनसोल समेत अन्य शहरों के लोग भी शामिल हुए थे.
कोविड के नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं
बच्ची का स्वास्थ्य जब बिगड़ने लगा तो परिजनों ने उसे नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान ही आरटीपीसीआर जांच हुई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गई. हालांकि कोविड के नए वेरिएंट की पुष्टि के लिए सैंपल पटना भेजा गया है. उसकी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. सिविल सर्जन ने बताया कि बच्ची को पहले से फेफड़े में इंफेक्शन था और संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके परिजनों और गांव के आस-पास के लोगों का भी कोरोना जांच कराया गया, लेकिन किसी की रिपोर्ट कोरोनो पॉजिटिव नहीं आया. वैसे पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है.
Also Read: लौट आया कोरोना! बीते 227 दिनों के सबसे अधिक मामले कल मिले, तीन लोगों की मौत, देखें आंकड़े
गया शहर की स्थिति सबसे गंभीर
पिछले 24 घंटे के भीतर बिहार में कोरोना के 7 नये मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. अकेले गया में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. गया में भी कोरोना ने दस्तक दी है. तीनों की उम्र 20 साल से कम है. वही दरभंगा में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इससे पहले पटना और मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन मरीज पहले ही सामने आ चुके हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.