Makar Sankranti 2024: बिहार के बांका जिले में मकर संक्रांति के मौके पर मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला का शुभारंभ हुआ है. इस मेले को कई प्रकार के स्टॉल से सजाया गया है. लाखों की संख्या में इस मेले में लोग पहुंचते हैं. बांका के प्रभारी मंत्री सह आपदा प्रबंधन मंत्री ने मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया है. संथाल नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया. मेले में कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए है. आपदा प्रबंधन मंत्री ने कृषि उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण किया. यहां छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति भी दी. वहीं, बॉलीवुड के कलाकार भी इस तीन दिवसीय महोत्सव का हिस्सा बनेंगे.
प्रभारी मंत्री ने मेले की शुरुआत के साथ ही कहा कि सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. बांका के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. सरकार की ओर से इस मेले की व्यवस्था की गई है. लघु जल संसाधन मंत्री भी यहां मौजूद थे. उन्होंने कहा है कि मंदार हमारी पहचान है. वह बचपन से इस मेले को देखते आ रहे है और समय के साथ इसका विकास भी हुआ है. यहां जल्द ही सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेगा. स्वास्थ्य की सेवाएं बेहतर होगी. यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बाहर नहीं जााना पड़ेगा. मेले में कृषि प्रदर्शनी के जरिए लोगों को काफी बेहतरीन जानकारी दी जा रही है. इस दौरान सांसद गिरधारी प्रसाद ने कहा है कि जनता उत्सव को महोत्सव में बदल रही है.
Also Read: बिहार: मकर संक्रांति पर तिलकुट से सजा बाजार, गंगा घाटों पर सुरक्षा के खास इंतजाम, इन चीजों की बढ़ी डिमांड
मेले में मधुर संगीत की प्रस्तुति के कारण दर्शक झूम उठे. यहां बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा सोमवार को रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी. मेले में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. पुलिस की टीम मुस्तैद है. मेले में उमड़ी भीड़ को लेकर सुरक्षा पुख्ता है. मालूम हो कि इस मेले में बिहार के बाहर से भी लोग आते हैं. बंगाल, उड़ीसा से आदिवासी जनजातीय समुदाय के लोग मेले में पहुंच रहे हैं. मेले की भीड़ को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है. यहां कई लोग नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं. लोगों का मानना है कि नदी में डुबकी लगाने से उनकी मनोकामना पूरी होती है और उनके पाप दूर हो जाते हैं. मान्यता है कि पौराणिक मंदार को मथानी बनाकर देवासुर संग्राम में मंथन हुआ है.
Also Read: Bihar Weather: कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पढ़िए कब तक रहेगा पछ़ुआ हवा का कहर…
मेले का माहौल भक्तिमय है. यहां ढोल नगारे, शंख, घंटा की धुन की आवाज से वातावरण भक्तिमय हो चुका है. कई लोग यहां पूजा – अर्चना करते हैं. पशुपालन, कृषि, मत्स्य आजि विभाग की यहां प्रदर्शनी लगाई गई है. बता दें कि मेले का मंच दिन रात एक करके सजाया गया है. मंच को कारीगर के द्वारा आकर्षक रुप से सजाया गया है. इसके अलावा मेले में सुंदर झुले है. मेले में कई तरह के दुकान है. मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था की गई है. प्रवेश द्वार पर आकर्षक पेटिंग लगाई गई है.