12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब स्टेशन पर प्रकाश पर्व को लेकर रुकेगी 40 ट्रेन, कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव, देखें लिस्ट

Prakash Parv 2024: गुरु गोविंद सिंह के पावन प्रकाश पर्व के मौके पर पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेन को ठहराव प्रदान किया गया है. इसके अलावा अन्य कारणों से कई ट्रेन का मार्ग में परिवर्तन हुआ है.

Prakash Parv 2024: गुरु गोविंद सिंह के पावन प्रकाश पर्व के मौके पर पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेन को ठहराव मिला है. इसके अलावा अन्य कारणों से कई ट्रेन का मार्ग में परिवर्तन हुआ है. प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे की ओर से आदेश जारी हुआ है. नौ से 23 जनवरी तक यहां ट्रेनों को ठहराव दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इस आदेश को सार्वजनिक किया गया है. नौ जनवरी से लेकर 23 जनवरी को यहां ट्रेनों को ठहराव दिया जा रहा है और यह ठहराव दो मीनट के लिए प्रदान किया गया है. इसके लिए पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह से आग्रह किया गया था. इसके बाद यह फैसला लिया गया है. वहीं, कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी पटना भी पहुंचे थे. उनकी ओर से ही पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का आग्रह हुआ था.

इन ट्रेनों को दिया गया ठहराव

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार की ओर से यह जानकारी साझा की गई है. इस रुट पर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हरियाणा, चंडीचढ़, लुधियाना, केरल, सिक्किम, अमृतसर, हरियाणा से आने वाली ट्रेन को ठहराव दिया है. इससे सिख समुदाय के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा. रेलवे की ओर से 40 ट्रेनों को पटना साहिब स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है. इसमें आसनसोल- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई एक्सप्रेस, रक्सौल – लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस, राजगीर वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार – दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस, हावड़ा प्रयागराज, रामबाग विभूति एक्सप्रेस, शालीमार- पटना दुरंतो एक्सप्रेस, पटना- पुरी बेद्यनाथ धाम एक्सप्रेस, आखा गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस, भागलपुर- सुरत एक्सप्रेस, बांका- राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, कोलकाता – नांगलडेम एक्सप्रेस, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, धनबाद- पटना सिटी एक्सप्रेस, भागलपुर- अजमेर एक्सप्रेस, आनंद बिहार भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, दरभगा- मैसूर बागमति ए्क्सप्रेस, हावड़ा- देहरादून- उपासना- एक्सप्रेस, कोलकाता – उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस, जयनगर- आनंदविहार गरीबरथ एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. इन्हें अप और डाउन दिशा दोनों में ही ठहराव दिया जाएगा.

Also Read: बिहार में दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का बढ़ा फेरा, कई ट्रेन का बदला मार्ग, फटाफट देखें लिस्ट..
इस ट्रेनों का बदला मार्ग

इधर, लखनऊ मंडल के बाराबंकी जं. पर एनआई कार्य के कारण दिनांक 09.01.2024 से 11.01.2024 तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12565 दरभंगा- नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण- खैरा- थावे- सिवान- भटनी- वाराणसी सिटी- वाराणसी जं.- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.- लखनऊ- मानकनगर – कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जायेगा . इस दौरान यह ट्रेन देवरिया सदर, गोरखपुर, बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस दौरान इस ट्रेन का ठहराव वाराणसी एवं लखनऊ जं. पर दिया जा रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनूपपुर जं. पर एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली गाड़ी सं. 15231/ 15232 बरौनी-गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा.

Also Read: बिहार: अहमदाबाद- पटना एक्सप्रेस का बदला मार्ग, कई ट्रेनों का स्टेशन पर बढ़ा ठहराव, चेक करें पूरा रूट
इस रुट से चलेगी ट्रेन

1. दिनांक 08.01.2024 से 14.01.2024 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटनी- जबलपुर- नैनपुर- बालाघाट के रास्ते चलायी की जायेगी.

2. 2. दिनांक 09.01.2024 से 15.01.2024 तक गोंदिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बालाघाट- नैनपुर- जबलपुर- कटनी के रास्ते चलायी की जायेगी.

यह ट्रेन हुई पुनर्बहाल

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 10.01.2024 से धनबाद और चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशनों के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 03332/ 03331 धनबाद- चन्द्रपुरा- धनबाद पैसेंजर स्पेशल के परिचालन को पुनर्बहाल किया जा रहा है . यह स्पेशल रविवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी . दिनांक 10.01.2024 से गाड़ी सं. 03331 चन्द्रपुरा- धनबाद पैसेंजर स्पेशल चन्द्रपुरा से 07.10 बजे खुलकर 09.40 बजे धनबाद पहुंचेगी . इसी तरह गाड़ी सं. 03332 धनबाद- चन्द्रपुरा पैसेंजर स्पेशल धनबाद से 17.05 बजे खुलकर 19.45 बजे चन्द्रपुरा पहुंचेगी . अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल कुसुण्डा, बसेरिया, बांसजोड़, सिजुआ, कतरासगढ़, सोनारडीह, फुलवारटांड, जमुनियाटांड एवं देवनगर स्टेशन/ हाल्टों पर रूकेगी .

Also Read: बिहार STET: फॉर्म जमा करने का 10 जनवरी तक मौका, जल्द करें अप्लाई, जानिए कब तक डमी एडमिट कार्ड में सुधार संभव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें