15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: बिहार के CM बने रहेंगे नीतीश कुमार, संविधान के अनुरूप ही जाकर बनी नयी सरकार

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बने रहेंगे. जदयू ने भाजपा से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल होकर संविधान का उल्लंघन नहीं किया है. ऐसा सुप्रीम कोर्ट का मानना है. और इसलिए सरकार को चैलेंज करने वाली याचिका खारिज की गयी.

बिहार की सियासत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भी राहत भरी खबर है. उच्चतम न्यायालय ने उनके खिलाफ आए एक महत्वपूर्ण याचिका को खारिज कर दिया है. जिसके बाद अब नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे. जदयू ने हाल में ही भाजपा से अलग होकर महागठबंधन में खुद को शामिल कर लिया और राजद व अन्य दलों के साथ मिलकर नयी सरकार का गठन किया. इसे गलत करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी गयी थी जिसे खारिज कर दिया गया.

नयी सरकार के खिलाफ याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम पद से हटाने की मांग करने वाली दायर याचिका को खारिज कर दिया है. जदयू का महागठबंधन के साथ सरकार में आने को गलत बताते हुए उनके खिलाफ याचिका दायर की गयी थी. लेकिन यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में टिक नहीं सकी और इसे खारिज किया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ ने इसके पीछे की मजबूत वजह भी बतायी है.

संविधान के नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ

दो जजों की पीठ के अनुसार, जदयू का चुनाव परिणाम आने के बाद नये गठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना लेना संविधान के अनुरूप ही है. याचिका खारिज करने वाले जजों के अनुसार, कुछ शर्तों के साथ चुनाव के बाद भी गठबंधन की अनुमति दी जाती है. संविधान की दल बदल विरोधी कानून और 10 वीं अनुसूची में इसकी इजाजत दी गयी है. इसलिए जदयू का नयी सरकार बना लेना गलत नहीं है. बता दें कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी को इस याचिका से कोई खतरा नहीं है.

Also Read: 68th BPSC परीक्षा की तारीख जारी, फरवरी में प्री एग्जाम, जानें मेंन्स, इंटरव्यू व फाइनल रिजल्ट की जानकारी
क्या थी याचिका?

गौरतलब है कि नयी सरकार के खिलाफ जो याचिका दायर की गयी थी उसमें कहा गया था कि जदयू ने चुनाव के बाद महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना लिया है, जो वोटरों के साथ धोखा है. याचिका में कहा गया है कि हॉर्स ट्रेडिंग और भ्रष्ट व्यवहार के कारण नागरिकों को स्थायी सरकार देने से वंचित किया गया. बता दें कि हाल में ही जदयू ने खुद को एनडीए से अलग कर लिया और भाजपा से नाता तोड़कर राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन का भाग बन गये और नयी सरकार का गठन कर लिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें