Bihar News: तालिबान के आंतकी भारत में बड़ी साजिश रचने की तैयारी में जुटे हो सकते हैं. एनआइए को एक इमेल प्राप्त हुआ है जिसमें ये धमकी दी गयी है कि मुंबई में वो हमले की तैयारी में हैं और इस घटना को अंजाम देने वाले हैं. जिसके बाद इसे एनआइए ने गंभीरता से लिया है और आतंकियों के भारत में प्रवेश करने वाली सीमावर्ती क्षेत्रों को लेकर अलर्ट किया है. इसी क्रम में बिहार में भी अलर्ट जारी किया गया है. सीमांचल क्षेत्र पर एनआइए की विशेष नजर है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी धमकी भरे मेल मिलने के बाद अब बिहार में सीमांचल क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है. नेपाल व बांग्लादेश की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. ऐसी आशंका है कि तालिबानी आतंकी नेपाल या बांग्लादेश के रास्ते ही भारत की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं. जिसके बाद एनआइए ने बिहार की सुरक्षा एजेंसियों से मदद मांगी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक (स्पेशल सेल) ने बिहार के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों और रेलवे के आरक्षी अधीक्षकों को पत्र भेजा है जिसमें विशेष रूप से सतर्क रहने और सुरक्षात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बता दें कि बिहार में किशनगंज जिला सीमांचल में पड़ता है. यहां और सिलीगुड़ी के बीच चिकन नेक का इलाका बाहर से आए आतंकियों के लिए भारत में प्रवेश के लिए आसान बन सकता है.
Also Read: Bihar: मोहन भागवत व बाबा रामदेव आ रहे भागलपुर, गंगा से लेकर सड़क तक कड़ा रहेगा पहरा, जानें तैयारी..
नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते जिन इलाकों से आतंकी आसानी से प्रवेश कर सकते हैं, वहां चौकसी कड़ी की जा रही है. आने-जाने वालों की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के दरभंगा, मोतिहारी और बेतिया पर भी उनकी नजर है. एनआइए इसकी जांच में लगी है कि आखिर वो धमकी भरा मेल कहां से भेजा गया है. वहीं इस अलर्ट से प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की भी परेशानी बढ़ी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan