14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दिवस पर सुपर- 30 के संस्थापक आनंद कुमार का शो लॉन्च, जानें किन मुद्दों पर छात्रों से करेंगे बात

Teacher Day: शिक्षक दिवस पर सुपर- 30 के संस्थापक आनंद कुमार का शो लॉन्च किया जा रहा है. इस शो के जरिए आनंद कुमार बच्चों से सीधे बातचीत करेंगे. कई मुद्दों पर बातचीत होगी और बच्चों की समस्या का समाधान किया जाएगा.

Teacher Day: शिक्षक दिवस पर सुपर- 30 के संस्थापक आनंद कुमार का शो लॉन्च होने जा रहा है. इस शो के जरिए आनंद कुमार बच्चों से सीधे जुड़ेंगे. कई मुद्दों पर बच्चों से बातचीत होगी और बच्चों की समस्या का समाधान किया जाएगा. बता दें कि यह शो एक निजी चैनल के माध्यम से शिक्षक दिवस के दिन रात के साढ़े आठ बजे लॉन्च किया जाएगा. इस शो का पहला एपिसोड आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर केंद्रित होगा. गरीब और मेधावी बच्चों के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों का दरवाजा खोलने वाले कोचिंग संस्थान सुपर-30 के संस्थापक और प्रमुख आनंद कुमार ने अब एक और बड़ी पहल की है. मंगलवार पांच सितंबर से उनका एक टीवी कार्यक्रम एक निजी चैनल पर शुरू हो रहा है.

आनंद कुमार अहम मुद्दों पर छात्रों से करेंगे बात

आज रात 8:30 बजे इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड देखा जा सकेगा, जो आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर केंद्रित है. ‘द आनंद कुमार शो’ नामक इस कार्यक्रम में वह छात्रों की समस्याओं पर बात करने वाले हैं. तनाव की वजह से खुदकुशी के बढ़ते मामले, पढ़ाई में ध्यान न दे पाने का संकट, मोबाइल की स्क्रीन पर अधिकतम चिपकी हुई दृष्टि, नशे की गिरफ्त में आती युवा शक्ति जैसे अहम मुद्दों पर उनकी नजर है. वह इन मामलों के पीड़ितों से भी बात करेंगे, इससे उबर कर आने वाले लोगों से भी और उन विशेषज्ञों से भी, जो इन समस्याओं के हल बताते रहे हैं.

Also Read: बिहार: छुट्टियों में कटौती को लेकर राजनीति तेज, शिवानंद तिवारी ने कहा- बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित
कार्यक्रम के अंत में शिक्षक देंगे ‘आनंद मंत्र’

कई मुद्दों पर बातचीत के अलावा हर कार्यक्रम के अंत में वह एक आनंद मंत्र देंगे. आनंद कुमार के सुपर-30 ने देश और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आज उनके पढ़ाये हुए बच्चे तमाम बड़ी जगहों पर हैं. उन्होंने एक नया आत्मविश्वास पैदा किया है. उनके इस योगदान को देखते हुए उनपर ‘सुपर-30’ नाम से फिल्म भी बनी. अब उनकी यह नयी पहल उनके सरोकारों को और आगे ले जाने वाली साबित हो रही है.

Also Read: PHOTOS: पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल, लोग परेशान, बसों में दिखी भारी भीड़..
सभी के जीवन में शिक्षकों का अपना एक अलग महत्व

मालूम हो कि आज शिक्षक दिवस है और आज के दिन शिक्षकों को याद किया जाता है. सभी के जीवन में शिक्षकों का अपना एक अलग महत्व होता है. हर किसी के जीवन में शिक्षक जो सिखाते है, वह जीवन में प्रेरणास्त्रोत बन कर काम करता है. हर कोई अपने जीवन में शिक्षकों का बहुत ही सम्मान करते हैं. शिक्षकों का समाज के निर्माण में महती भूमिका रहती है. शिक्षक सम्मान के हकदार भी होते है. छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने में शिक्षकों की एक बड़ी भूमिका होती है. ऐसे में इस दिन आनंद कुमार का शो लॉन्च हो रहा है. यह एक ऐसा शो है, जिससे बच्चों से कई चीजें सीखने को मिलेगी. बच्चे इस शो से शिक्षा ग्रहण करेंगे. यह इनके जीवन में काम भी आएगी. आज के दौर में कई मुद्दे है, जिसपर बच्चों को राह दिखाने के जरुरत है. पढ़ाई के कारण कई बच्चे अवसाद में जाते है, ऐसे में उन्हें इस पर गाइड करने वाले की जरुरत होती है. आनंद कुमार के शो के पहले एपिसोड में वह इसी मुद्दे पर बच्चों को गाइड करेंगे.

Also Read: बिहार: नशे के लिए रुपये नहीं देने पर बेटे ने की मां की हत्या, अरवल में भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट
शिक्षा से जुड़े सवालों का जवाब

सुपर 30 के कोचिंग सेंटर के संस्थापक आनंद कुमार काफी चर्चित शिक्षक है. इनको पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए दिया गया है. सुपर 30 के आनंद कुमार अब अपना एक शो लेकर आ रहे हैं. इस शो का नाम है ‘द आनंद कुमार शो’. शिक्षक दिवस के मौके पर यानी पांच सितंबर, मंगलवार रात 8.30 बजे यह शो शुरू होने जा रहा है. शिक्षा से जुड़े सभी सवालों के जवाब इस शो के माध्यम से जाना जा सकेगा. शनिवार और रविवार को शाम 7.30 बजे भी यह शो देखा जा सकता है. इसके माध्यम से बच्चों की परेशानी को दूर करने की कोशिश की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें