23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हो गया न खेला…’ तेज प्रताप यादव की भविष्यवाणी हो गयी सच! मंत्री पद मिलने के बारे में दिया बड़ा बयान

तेज प्रताप यादव ने कभी ये कहा था कि बिहार में जल्द ही खेला होना है और अब सूबे में महागठबंधन की सरकार भी बन चुकी है. वहीं तेजस्वी यादव के बाद अब खुद की सियासी पारी को लेकर जानें क्या कहा...

Bihar Political Crisis: बिहार में एनडीए में बड़ी टूट होने के बाद जदयू अब महागठबंधन के साथ जा चुकी है और राजद व कांग्रेस समेत अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बना चुकी है. नीतीश कुमार रिकॉर्ड आठवीं बार सूबे के मुख्यमंत्री बने हैं जबकि फिर एकबार तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री बन गये हैं. वहीं सबकी नजरें अब लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पर टिकी हुई है जो महागठबंधन की पिछली सरकार में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बनाये गये थे.

क्या फिर मंत्री बनेंगे तेज प्रताप यादव?

तेज प्रताप यादव नीतीश-तेजस्वी सरकार में मंत्री एकबार फिर बनाये जाएंगे या नहीं. इसपर उन्होंने खुद प्रतिक्रिया दी. एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मंत्रीमंडल का फैसला होगा और उसमें अगर जिम्मेदारी दी जाएगी तो उसे निभाएंगे. तेजप्रताप ने कहा कि अभी उन्हें मंत्रीमंडल में जगह मिलने जैसी कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री बनने की कोई ख्वाहिश नहीं है. मेरी इच्छा जनता का सेवा करने की है. वैसे जिम्मेदारी भी मिल जाएगी.

‘खेला होगा’ की भविष्यवाणी पर बोले…

एक सवाल का जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैनें साल भर पहले इफ्तार पार्टी में ही बता दिया था कि ‘खेल होगा’ और अब कल खेल हो ही गया. तेजप्रताप से जब पूछा गया कि ये खेल की तैयारी कब से चल रही थी तो उन्होंने कहा कि काफी समय से ये तैयारी चल रही थी. लेकिन अब काम करना है. उन्होंने कहा कि लोगों की उम्मीदें कोई चुनौती नहीं है. नीतीश कुमार से समझौता काम करने के लिए किया गया है.

Also Read: तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बनते ही एक्शन में, राजद के समर्थकों से जश्न नहीं मनाने की अपील, दिया टास्क…
तेजस्वी करेंगे श्रीगणेश…

तेजप्रताप यादव ने आगे की तैयारी को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने हैं तो पहले काम का श्रीगणेश वहीं करेंगे और उसके बाद हम लोग भी अपने-अपने काम में लग जाएंगे. एनडीए में टूट की वजह उन्होंने भाजपा को बताया और कहा कि भाजपा ने गठबंधन में रहकर नीतीश कुमार का कई बार अपमान किया. लेकिन अब महागठबंधन में सरकार मजबूती से चलेगी और सभी मिलकर आगे काम करेंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें