Tej Pratap yadav, Tejashwi yadav: राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu prasad Yadav) के दोनों पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव बीते दिन अपने बहन-बहनोई के घर सैफई पहुंचे. यहां उनके साथ यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) सहित समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कई नेताओं के साथ एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए.
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह परिवार में हुई है. राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते पूर्व सांसद (मैनपुरी) तेजप्रताप सिंह यादव के साथ हुई है. अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव राजलक्ष्मी के रिश्ते में ससुर-सास लगते हैं. रविवार को सैफई में राजलक्ष्मी की ननद दीपाली ( शालू ) यानी अखिलेश यादव के भतीजी की सगाई थी.
इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तेजस्वी और तेज प्रताप यादव पहुंचे थे. लंबे अरसे बाद दोनों भाई किसी राजनीतिक गतिविधि से अलग दिखे. तेज प्रताप यादव ने समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा- आज सैफई में आयोजित एक पारिवारिक समारोह में भाग लिया. कुछ अद्भुत और यादगार पल आप सबों के साथ साझा कर रहा हू.
मुलायम परिवार के पैतृक गांव सैफई में रविवार को पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की बहन दीपाली यादव की सगाई का कार्यक्रम हुआ. इस समारोह में सीमित संख्या में लोगों को बुलाया गया था, लेकिन फिर भी काफी संख्या में लोग आ गए थे. इस कार्यक्रम में जब अखिलेश यादव का सामना चाचा शिवपाल से हुआ तो उन्होंने पैर छू कर आशीर्वाद लिया. हालांकि दोनों में फिर कोई बातचीत नहीं हुई. कार्यक्रम के दौरान दोनों अलग-अलग ही दिखे.
Posted By: Utpal kant