19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के हर जिले में बनेगा मॉडल स्कूल, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया ऐलान

बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की तरफ बिहार सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज ट्विटर के माध्यम से ऐलान किया है कि राज्य के सभी जिलों में मॉडल स्कूल की स्थापना होगी.

बिहार में महागठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद से कैबिनेट के मंत्री लगतार एक्शन में दिख रहे है. इस बीच राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व मजबूत बनाया जाएगा.

तेजस्वी यादव का ट्वीट 

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है. बिहार के हर जिले में एक मॉडल स्कूल की अविलंब स्थापना होगी. साल भर में मॉडल को व्यापक तौर पर लागू किया जाएगा. परामर्श व सृजन के हर चरण में बच्चे, अभिभावक और अध्यापक भागीदार रहेंगे.


शिक्षा मंत्री ने भी नियमित कक्षा संचालन पर दिया था जोर 

इससे पहले बीते दिनों राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में नियमित कक्षा संचालन पर विशेष जोर दिया जाएगा. बच्चों को हर घंटी पढ़ाया जाए इसको लेकर भी सजगता बरती जाएगी. शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश भी दिए थे. शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से कहा था कि विभाग के स्तर से विशेष कार्य योजना बनाकर उस पर अमल करायी जानी चाहिए.

Also Read: Digital Fraud : उम्र भर का दर्द दे रहा इंस्टेंट लोन एप है, जानें कैसे करें इससे खुद का बचाव
कक्षा संचालन में कोताही बर्दाश्त नहीं

शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को हर सप्ताह विद्यालयों में निरीक्षण करने का विशेष निर्देश भी दिया. किसी भी स्थिति में विद्यालयों में कक्षा संचालन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए जिम्मेवार शिक्षक या विद्यालय प्रधान विभाग की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. शिक्षा मंत्री ने सभी विद्यालयों को समुचित आधारभूत संरचना मुहैया कराने को कहा है. अपना पद भार संभालने के बाद से शिक्षा मंत्री कक्षाओं को नियमित करने पर जोड़ दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें