9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमके नेता की गिरफ्तारी को तेजस्वी यादव ने बताया सुनियोजित, बोले- मुझ पर भी हो सकता है एक्शन

पटना में आयोजित विपक्षी दलों की महाबैठक से ठीक पहले डीएमके के नेता सेंथिल बाला जी की गिरफ्तारी को राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री ने सुनियोजित कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि ईडी की इस कार्रवाई से पता चलता है कि देश की एजेंसियां कैसे काम कर रही हैं.

पटना. पटना में आयोजित विपक्षी दलों की महाबैठक से ठीक पहले डीएमके के नेता सेंथिल बाला जी की गिरफ्तारी को राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुनियोजित कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि ईडी की इस कार्रवाई से पता चलता है कि देश की एजेंसियां कैसे काम कर रही हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि विपक्षी दलों की मीटिंग से पहले मेरे ऊपर भी एक्शन हो सकता है. विपक्ष की एकजुटता से भाजपा डरी हुई है और इस तरह की कार्रवाई कर रही है.

हम इस सबके लिए तैयार हैं

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो शुरू से ही कहते रहे हैं कि जैसे-जैसे 23 जून नजदीक आयेगा, यह सब होगा ही. हम लोग तो यह सब देखते रहे हैं और आगे भी इस सब के लिए तैयार हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि देखिएगा अब तक मेरा चार्जशीट में नाम नहीं है, लेकिन जिस हिसाब से देश में माहौल बन रहा है. विपक्षी दल गोलबंद हो रहे हैं, हो सकता है कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट ला करके उसमें मेरा भी नाम जोड़ दिया जाये.

इन लोगों का यही काम है

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन से बिहार में हमारी सरकार बनी है, उसी दिन से हम लोग कह रहे हैं कि भाजपा के लोग हम पर रेड मारेंगे. उसके बाद से खुद देख लीजिए कितना रेड पड़ा, एजेंसियों को भी नहीं पता होगा कि हमारे यहां कितनी बार उन्होंने रेड मारा है. कितनी बार जांच शुरू करके बंद कर दिया गया. अब फिर वही कैश वही जाट यह लोग कर रहे हैं. इन लोगों का वही काम है.

मांझी पर कोई टिप्पणी नहीं

मांझी के आरोपों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार को लेकर क्या कहा है, हमने सुना ही नहीं है. वह बड़े हैं कुछ भी कह सकते हैं. उनका तो हम लोग सम्मान करते ही थे, लेकिन काम हो रहा है या नहीं हो रहा है, इसका आकलन ढंग से किया जाये तो पूरी बातें स्पष्ट हो जाएगी कि कितना काम हो रहा है. आप देखिएगा तो पता चलेगा कि हर क्षेत्र में काम हो रहा है. इसलिए उनका क्या कहना है इस पर हम टिप्पणी नहीं करेंगे.

कैबिनेट विस्तार का अधिकार सीएम के पास

कैबिनेट के विस्तार में सिर्फ 1 लोगों के जगह मिलने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेषाधिकार है. इसका अधिकार मेरे पास थोड़े न है. इसलिए किसको मंत्रिमंडल में रखना है, नहीं रखना है, यह सीएम के ऊपर है. इसमें कोई कुछ भी नहीं कह सकता हैं, उनकी जो मर्जी होगी वो निर्णय लेंगे. उनका निर्णय हमेशा उचित होगा. हम सब उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें