9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम उम्मीदवारी के लिए क्या नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव देंगे तेलंगाना सीएम? जानिये KCR ने क्या कहा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर बिहार दौरे पर आए तो विपक्षी दल की ओर से आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का सवाल सामने आया. नीतीश कुमार के नाम पर जानें क्या बोले केसीआर...

Bihar Politics: बिहार में अब सियासी समीकरण बदल गया है. जदयू ने भाजपा से नाता तोड़ा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजद व कांग्रेस के साथ महागठबंधन की सरकार बनी है. बिहार की नयी सरकार वाली गठबंधन ने सीधे तौर पर केंद्र की मोदी सरकार को ललकारा है और आगामी चुनाव के लिए चेतावनी दी है. इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बिहार दौरे पर आए. विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के नाम पर उन्होंने बड़ा बयान दिया.

भाजपा मुक्त भारत का संदेश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पटना आए तो इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने और भाजपा मुक्त भारत की उन्होंने बात की. इस दौरान केसीआर राजद सुप्रीमो लालू यादव से भी मिले.

विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश

केसीआर का बिहार दौरान स्पष्ट तौर पर विपक्षी दलों को एकजुट करने की योजना से जुड़ा ही दिखा. नीतीश कुमार, केसीआर और लालू यादव तीनों ने एक सुर से आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की गद्दी से भाजपा को उतारने की ही बात की.

Also Read: ‘इसके चक्कर में मत पड़िए’ कहकर उठ खड़े हुए नीतीश कुमार, तेलंगाना CM KCR ने हाथ पकड़कर रोका, जानें वाक्या
प्रधानमंत्री उम्मीदवारी को लेकर उठे सवाल

इस दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे केसीआर के सामने धर्मसंकट की स्थिति तब बन गयी जब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को हराने के लिए विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवार की बात हुई. मीडिया की ओर से साफ शब्दों में पूछा गया कि आप जिसे हराने की बात कर रहे हैं (भाजपा) तो उनके पास चेहरा है. लेकिन आपने अभी तय नहीं किया है. क्या केसीआर खुद नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव पीएम कंडिडेट के लिए रखेंगे.

नीतीश कुमार के नाम के प्रस्ताव पर बोले केसीआर

नीतीश कुमार के नाम के प्रस्ताव वाले सवाल पर केसीआर ने कहा कि ” भला मैं कौन होता हूं. अगर मैं कुछ कहूंगा तो कोई विरोध भी करेगा.” केसीआर ने कहा कि आप जल्दबाजी नहीं करें. हमें एकबार बैठने दें. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां आपस में इसपर विचार करेंगी. केसीआर ने कहा कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा. भाजपा मुक्त भारत अब देश की जरुरत है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें