19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मिले 3 टाइम बम: पुलवामा कनेक्शन आया सामने, समी खान के मोबाइल का डिलीट चैट खोलेगा बड़ा राज

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया में एक घर से बरामद तीन टाइम बमों की जांच अब तेज हो गयी है. इस मामले की जांच में अब एनआइए भी जुट गयी है. इस दौरान पुलवामा का कनेक्शन भी सामने आया है.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया स्थित मो. जावेद अहमद उर्फ सिंकू के घर से बरामद तीन टाइम बम (Muzaffarpur Time Bomb) मामले की जांच अब तेज हो गयी है. इसमें जिला पुलिस के अलावा एटीएस, आइबी और यूपी की कई जांच एजेंसी छानबीन कर रही है. हिरासत में लिए गए यूपी के बुलंदशहर के मो. उमैर उर्फ जुगनू, मो. शमी खान और जावेद के भांजा सैफ उर्फ शिबू से पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं.

कश्मीर के पुलवामा और चेन्नई से भी जुड़ा मामला

अब तक की पूछताछ में पता चला है कि टाइम बम बरामदगी का कनेक्शन यूपी के बुलंदशहर और अनूपनगर ही नहीं, बल्कि यह मामला कश्मीर के पुलवामा और चेन्नई से भी जुड़ा है. हालांकि किस संगठन से टाइम बम भेजने वाले का जुड़ाव है. यह कहां से लाया गया था. कहां इसको ब्लास्ट करना था. इसका खुलासा नहीं किया गया है. जांच टीम ने उमर उर्फ जुगनू से लंबी पूछताछ की है. उसने अपने कई साथी के नाम जांच एजेंसी को बताये हैं. उससे पूछताछ के आधार पर अलग-अलग एजेंसी यूपी, काश्मीर, चेन्नई के साथ गया और भागलपुर आदि शहरों में रेड कर रही है.

मो. शमी खान पुलवामा में भी लगा चुका है फेरी

हिरासत में लिए गये तीनों में से एक मो. समी खान के मोबाइल का चैट डिलीट मिला है. वह कुछ स्पष्ट बोल भी नहीं पा रहा है. बताया जाता है कि यूपी एटीएस की टीम ने बुलंद शहर स्थित उसके घर पर भी छापेमारी की है. यूपी की स्पेशल पुलिस टीम रविवार सुबह ही शहर पहुंच चुकी है. वहीं, यूपी एटीएस की टीम के देर रात तक पहुंचने की संभावना है.

Also Read: NIA की एंट्री: बिहार में टाइम बमों को ठिकाने लगाने की तैयारी में था जैकी, जावेद ने किए हैरान करने वाले खुलासे
कश्मीर के दर्जन भर संदिग्ध मोबाइल नंबर

चर्चा है कि मो. शमी खान की भूमिका संदिग्ध है. वह कश्मीर के पुलवामा में भी फेरी लगा चुका है. उसके मोबाइल का चैट डिलीट होने से जांच एजेंसियां का शक गहरा गया है. चैट अब रिकवर किया जाएगा. पुलिस ने जब्त किए गए 4 मोबाइल फोन में से एक में कश्मीर के करीब दर्जन भर संदिग्ध नंबर पाए हैं. व्हाट्सएप चैट में करीब 10-10 सेकेंड के वाइस मैसेज हैं जो धर्म विशेष के संदेश बताए जा रहे हैं. इसकी जांच जारी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें