13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: देवघर- पटना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहित कई ट्रेनों का अतिरिक्त स्टेशन पर होगा ठहराव, देखें पूरा शेड्यूल

Train News: बिहार में छठ के बाद ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इसको लेकर रेलवे की ओर से कई प्रयास भी किए जा रहे है. स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है. इसके अलावा ट्रेनों को अलग- अलग स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है.

Train News: बिहार में छठ के बाद ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों को सफर करने में काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर रेलवे की ओर से कई प्रयास किए गए है. स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है. साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर ट्रेनों को अलग- अलग स्टेशनों पर ठहराव भी दिया गया है. गाड़ी सं. 03279/ 03280 मोकामा- पटना- मोकामा पैसेंजर स्पेशल, 03273 देवघर- पटना पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03214 पटना- झाझा पैसेंजर स्पेशल का टेका बीघा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. यात्रियों की सुविधाका ख्याल रखकर यह फैसला लिया गया है.


पटना- झाझा पैसेंजर स्पेशल का टेका बीघा स्टेशन पर ठहराव

गाड़ी सं. 03631/ 03632 नटेसर-फतुहा-नटेसर पैसेंजर स्पेशल का औंगारीधाम हाल्ट पर ठहराव दिया गया है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 03629/ 03630 तिलैया-दानापुर- तिलैया पैसेंजर स्पेशल का हरदास बीघा स्टेशन पर तथा गाड़ी सं. 03279/ 03280 मोकामा- पटना- मोकामा पैसेंजर स्पेशल, 03273 देवघर- पटना पैसेंजर स्पेशल, 03214 पटना- झाझा पैसेंजर स्पेशल का टेका बीघा स्टेशन पर ठहराव पर दिनांक 26.11.2023 से 01 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का फैसला लिया गया है . इसके साथ ही दिनांक 24.11.2023 से गाड़ी सं. 03631/ 03632 नटेसर- फतुहा- नटेसर मेमू स्पेशल का औंगारीधाम हाल्ट पर ठहराव प्रदान किया गया है . मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस मामले में जानकारी साझा की है.

Also Read: बिहार: नवादा में बालू माफिया ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, दारोगा सहित छह पुलिस कर्मी बुरी तरह जख्मी
इस समय ट्रेनों का होगा प्रस्थान..

1. दिनांक 26.11.2023 से गाड़ी सं. 03629 तिलैया- दानापुर पैसेंजर स्पेशल 22.10 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचकर वहां से 22.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .

2. दिनांक 26.11.2023 से गाड़ी सं. 03630 दानापुर- तिलैया पैसेंजर स्पेशल 10.29 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचकर वहां से 10.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .

3. दिनांक 26.11.2023 से गाड़ी सं. 03279 मोकामा- पटना पैसेंजर स्पेशल 06.20 बजे टेका बीघा स्टेशन पहुंचकर वहां से 06.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .

4. दिनांक 26.11.2023 से गाड़ी सं. 03280 पटना- मोकामा पैसेंजर स्पेशल 18.54 बजे टेका बीघा स्टेशन पहुंचकर वहां से 18.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .

5. दिनांक 26.11.2023 से गाड़ी सं. 03273 देवघर- पटना पैसेंजर स्पेशल 11.57 बजे टेका बीघा स्टेशन पहुंचकर वहां से 11.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .

6. दिनांक 26.11.2023 से गाड़ी सं. 03214 पटना- झाझा पैसेंजर स्पेशल 16.09 बजे टेका बीघा स्टेशन पहुंचकर वहां से 16.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .

7. दिनांक 24.11.2023 से गाड़ी सं. 03631 नटेसर- फतुहा मेमू स्पेशल 06.05 बजे औंगारीधाम हाल्ट पहुंचकर वहां से 06.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करती है.

8. दिनांक 24.11.2023 से गाड़ी सं. 03632 फतुहा- नटेसर मेमू स्पेशल 11.17 बजे औंगारीधाम हाल्ट पहुंचकर वहां से 11.18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करती है.

Also Read: बिहार: मोतिहारी में घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 7 लोग झुलसे, 3 की मौत
भीड़ के कारण यात्री परेशान

मालूम हो कि ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों को टिकट तक नहीं मिल रही है. वहीं, अगर टिकट मिल भी रही है कि अपनी सीट तक पहुंचने के लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. लोगों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा है. कई यात्री ट्रेन की खिड़कियों से रेलगाड़ी में प्रवेश करते नजर आए थे. वहीं, कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर 13 पैसेंजर मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का फैसला भी रेलवे की ओर से लिया गया है. साथ ही कुछ गाड़ियों का विभिन्न स्टेशनों पर एक- एक मिनट का ठहराव दिया गया है. छठ पूजा के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से पटना, गया, बरौनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा से दिल्ली के लिए कई जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके अलावा कोलकाता, सिकंदराबाद, कोयम्बटूर, जोधपुर तथा लोकमान्य तिलक के लिए भी कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.

Also Read: Bihar Breaking News: पटना के चिड़ियाघर परिसर के बाहर खड़े ई- रिक्शा में लगी आग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें