12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना और दानापुर से गुजरने वाली 48 ट्रेनों का बदला मार्ग, हावड़ा एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर ठहराव, देखें लिस्ट

Train Running Status: पटना और दानापुर से गुजरने वाली 48 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव हुआ है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने फिर एक बार ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है. साथ ही कुछ हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस को अतिरिक्त ठहराव दिया है.

वाया अतरौली रोड-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14017 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस.

  2. दिनांक 06, 13, 20, 27 सितम्बर एवं 04 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14018 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस.

  3. दिनांक 12, 19, 26 सितम्बर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस.

  4. दिनांक 15, 22, 29 सितम्बर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस.

Also Read: बिहार: शिक्षा विभाग ने कोचिंग के प्रारूप को किया जारी, 13 साल बाद आई नियमावली, जानें कब रद्द होगा पंजीकरण

वाया अतरौली रोड-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर एवं 04, 06, 11 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14007 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस.

  2. दिनांक 31 अगस्त, 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 सितम्बर एवं 03, 05, 10 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14008 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस.

  3. दिनांक 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 सितम्बर एवं 01, 03, 08 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस.

  4. दिनांक 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29 सितम्बर एवं 01, 06, 08 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस.

  5. दिनांक 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को डॉ.अम्बेडकर नगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19305 डॉ. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस.

  6. दिनांक 03, 10, 17, 24 सितम्बर एवं 01 तथा 08 अक्टूबर, 2023 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस.

वाया पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 सितम्बर एवं 01, 03, 06, 08, 10, 13 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस.

  2. दिनांक 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 सितम्बर एवं 01, 03, 06, 08, 10, 13 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस.

  3. दिनांक 23, 30 सितम्बर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को इंदौर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस.

  4. दिनांक 25 सितम्बर एवं 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस.

  5. दिनांक 20, 25, 27 सितम्बर एवं 02, 04, 09 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को इंदौर से गाड़ी सं. 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस.

  6. दिनांक 02, 22, 27, 29 सितम्बर एवं 04, 06, 11 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस.

  7. दिनांक 23, 24, 26, 30 सितम्बर एवं 01, 03, 07, 08, 10, 14 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस.

  8. दिनांक 21, 22, 24, 28, 29 सितम्बर एवं 01, 05, 06, 08, 12 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को कोटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस.

  9. दिनांक 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 सितम्बर एवं 02, 04, 05, 06, 09, 11, 12 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस.

  10. दिनांक 20, 23, 25, 26, 27, 30 सितम्बर एवं 02, 03, 04, 07, 09, 10, 11 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को कोटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस.

  11. दिनांक 20, 21, 24, 27, 28 सितम्बर एवं 01, 04, 05, 08, 11, 12 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस.

  12. दिनांक 22, 25, 26, 29 सितम्बर एवं 02, 03, 06, 09, 10 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस.

Also Read: बिहार में सड़क हादसों में एक दर्जन लोगों की मौत, प्रदेश में तेज रफ्तार का शिकार बने कई लोग अस्पताल में भर्ती

वाया प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 10.09.2023 से 14.10.2023 तक सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस.

  2. दिनांक 11.09.2023 से 15.10.2023 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस.

वाया प्रयागराज-जंघई -वाराणसी-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 19 सितम्बर, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली गाड़ी सं. 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस.

  2. दिनांक 19 सितम्बर, 2023 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस.

वाया किउल-बरौनी -हाजीपुर-छपरा -गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 19, 22, 26, 29 सितम्बर एवं 03, 06, 10, तथा 13 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस.

  2. दिनांक 20, 23, 27, 30 सितम्बर एवं 04, 07, 11, तथा 14 अक्टूबर, 2023 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस.

  3. दिनांक 20, 21, 23, 24,25, 27, 28, 30 सितम्बर एवं 01, 02, 04, 05, 07, 08, 09, 11, 12 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस.

  4. दिनांक 19, 21, 22, 24,25, 26, 28, 29 सितम्बर एवं 01, 02, 03, 05, 06, 08, 09, 10, 12 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस.

  5. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल.

  6. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल.

वाया आसनसोल-बरौनी -हाजीपुर- छपरा- गोरखपुर-आयोध्या के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस.

  2. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक योगनगरी ऋषिकेश से खुलने वाली गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस.

वाया पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 21, 28 सितम्बर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस.

  2. दिनांक 23, 30 सितम्बर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को आगरा कैंट से खुलने वाली गाड़ी सं. 13168 आगरा कैंट-कोलकता एक्सप्रेस.

  3. दिनांक 21, 23, 25, 28 सितम्बर एवं 02, 05, 07, 09, 12 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस.

  4. दिनांक 20, 23, 25, 27, 30 सितम्बर एवं 02, 04, 07, 09, 11 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली से खुलने वाली वाया गाड़ी सं. 13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस.

  5. दिनांक 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29 सितम्बर एवं 01, 03, 04, 06, 08, 10, 11 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस.

  6. दिनांक 21, 22, 24, 26, 28, 29 सितम्बर एवं 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस.

वाया किउल-बरौनी-हाजीपुर- छपरा-बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी- बनारस के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 19.09.2023 से 14.10.2023 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस.

  2. दिनांक 20.09.2023 से 15.10.2023 तक प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली गाड़ी सं. 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस.

वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी -लखनऊ के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 03.10.2023 से 14.10.2023 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस.

  2. दिनांक 04.10.2023 से 15.10.2023 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस.

  3. दिनांक 03.10.2023 से 14.10.2023 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस.

  4. दिनांक 04.10.2023 से 15.10.2023 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस.

वायालखनऊ-सुल्तानपुर -वाराणसी के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  1. दिनांक 07.10.2023 एवं 14.10.2023 को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस.

  2. दिनांक 08.10.2023 एवं 15.10.2023 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस.

जमुई स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13043/13044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव:

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 13043/13044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस का जमुई स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. दिनांक 02.09.2023 सेे गाड़ी संख्या 13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस 05.53 बजे जमुई स्टेशन पहुंचकर वहां से 05.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं दिनांक 03.09.2023 से गाड़ी सं.13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस 04.40 बजे जमुई स्टेशन पहुंचकर वहां से 04.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य की वजह से एनआई कार्य के मद्देनजर परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के मद्देनजर दिनांक 01.09.23 से 19.09.23 तक प्री-बीएनआई कार्य, 20.09.23 से 05.10.23 तक बीएनआई कार्य तथा 06.10.23 से 15.10.23 तक एनआई कार्य किया जाना है. यार्ड रिमाडलिंग के फलस्वरूप नॉन रनिंग लाइन, रनिंग लाइन में परिवर्तित हो जायेगा. परिणामस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन किया जा सकेगा तथा गाड़ियों के विलम्ब में कमी आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें