19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: वंदे भारत समेत 18 ट्रेन के समय में बदलाव, कई स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, देखें पूरी लिस्ट

Train Running Status: बिहार से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. इसके अलावा कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला रेलवे की ओर से लिया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है.

Train Running Status: बिहार से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेन के समय में बदलाव करने का एलान हुआ है. इसके अलावा कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला रेलवे की ओर से लिया गया है. एक अक्तूबर से दानापुर मंडल की 18 ट्रेनों के समय में बदलाव होगा. नया टाइम टेबल जारी हो चुका है. रेलवे की नयी समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू हो जायेगी. समय सारिणी तैयार करने के बाद पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल ने ट्रेनों की बदली हुई टाइमिंग और ठहराव को सिस्टम में फीड करना शुरू कर दिया है. टिकटों पर ट्रेनों के समय में बदलाव संबंधित संदेश लिखकर आने लगे हैं. मंडल की 18 ट्रेनों के समय में और पटना-रांची व पटना-हावड़ा वंदे भारत के दिन में परिवर्तन किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि नयी समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू हो जायेगी.

जानें कौन सी ट्रेन चलेगी कब..

– 13236 दानापुर–साहिबगंज एक्सप्रेस : अब दानापुर से 5:25 बजे खुलेगी और पटना जंक्शन पर 5:50 पर आयेगी व 5:55 बजे आगे रवाना हो जायेगी.

– 13402 दानापुर–भागलपुर एक्सप्रेस : अब दानापुर से 16:20 बजे खुलेगी और 16:40 बजे पटना जंक्शन आने के बाद 16:45 पर खुलेगी.

– 15528 पटना–जयनगर एक्सप्रेस : पटना जंक्शन से अब 17 बजे खुलेगी.

– 12350 नयी दिल्ली–गोड्डा एक्सप्रेस : किऊल जंक्शन पर अब 16:55 बजे पहुंचेगी और 17 बजे प्रस्थान करेगी.

– 11427 पुणे–जसीडीह एक्सप्रेस : किऊल जंक्शन पर अब 12:25 बजे पहुंचेगी व 12:30 बजे आगे रवाना होगी.

– 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस : पटना जंक्शन से अब 10 बजे रवाना होगी.

– 03268 पटना–किऊल पैसेंजर : पटना जंक्शन से अब 21:05 बजे खुलेगी.

Also Read: बिहार में डूबने से 23 लोगों की मौत, गहरे पानी में जाने से आधा दर्जन से अधिक मासूमों की गयी जान..

– 03612 सासाराम–पटना पैसेंजर : पटना जंक्शन से अब 11:20 बजे खुलेगी.

– 03376 बक्सर–पटना पैसेंजर : पटना जंक्शन से अब 11.40 बजे खुलेगी.

– गया–पटना पैसेंजर : पटना जंक्शन से अब 21.35 बजे खुलेगी.

– 03620 सासाराम–आरा पैसेंजर : आरा जंक्शन से अब 10:35 बजे खुलेगी.

– 03672 सासाराम–आरा पैसेंजर : आरा जंक्शन से अब 12:55 पर खुलेगी.

नयी समय–सारणी में नयी ट्रेन

– 22347/22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस: बुधवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलेगी

– 22349/22350 पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलेगी.

-15555/15556 बापूधाम-पाटलिपुत्र मोतिहारी इंटरसिटी प्रतिदिन चलेगी.

– 03237/03238 फतुहा–हिलसा–फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन चलेगी.

– 18617/18618 रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी.

Also Read: Bihar Weather News Live: बिहार में गर्मी ने लोगों को किया परेशान, बारिश के नहीं है आसार
ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव

चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं तीसरी लाईन के कमीशनिंग हेतु दिनांक 29.09.23 से 11.10.23 तक प्रीएनआई तथा दिनांक 12.10.23 से 15.10.23 तक एनआई कार्य किया जाना है . राउरकेला यार्ड रिमाडलिंग होने के पश्चात यहां पर लाइन एवं प्लेटफार्म की संख्या बढ़ जायेगी तथा तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा .

Also Read: Bihar Weather: हथिया नक्षत्र का कब से दिखेगा असर, मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी कर IMD ने दी ये जानकारी
स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

पितृपक्ष मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पाटलिपुत्र और गया के बीच गाड़ी संख्या 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसके अलावा 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक हर दिन इन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. वहीं, छठ पर्व से पहले ही पूर्वांचल और बिहार की ट्रेनों की सीटें भरने लगीं है. इस कारण रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाएगा. रेलवे ने छठ पर्व स्पेशल ट्रेनें चलाने का आदेश दिया गया है. मालूम हो कि बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग सबसे ज्यादा है. लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की सेकेंड सीटिंग क्लास में वेटिंग 26 तक हो गई है. इस कारण रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. बता दें कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से कई बार स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया जाता है.

Also Read: पितृपक्ष 2023ः गयाजी में 17 दिवसीय पितृपक्ष मेला शुरू, पहले दिन पहुंचे 25 हजार तीर्थयात्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें