30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में बीच शहर धू धू कर जला ट्रांसफार्मर, बिजली विभाग से मिला बेतुका जवाब, लोगों में आक्रोश

Bihar News: भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में अचानक एक ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा. लोगों ने काफी समय तक बिजली विभाग का इंतजार किया लेकिन आग लगता रहा. दमकल की टीम ने आकर आग पर काबू पाया.

Bihar News: भागलपुर में बीच शहर में एक ट्रांसफार्मर में आग लग गयी और काफी देर तक ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलता रहा. घटना जोगसर थाना क्षेत्र की है. जहां आकाशवाणी के पास सतीश सरकार लेन मोहल्ले में शनिवार दोपहर को अचानक एक ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकलने लगी. आस-पास के घर में रहने वाले लोग डरे-सहमे रहे. वहीं दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. मोहल्लेवासियों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश दिखा.

धू-धू कर जलने लगा ट्रांसफार्मर

भागलपुर शहर के बीचो बीच आकाशवाणी के पास अचानक एक ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा. लोगों की नजर जब आग की लपटों पर पड़ी तो बड़े हादसे की आशंका से दूर हो गये. जिस जगह यह हादसा हुआ वो काफी पॉश इलाका है. कई दुकान- मकान व नर्सिंग होम आस-पास हैं. जब आग की भनक लोगों को लगी तो अफरातफरी की स्थिति बन गयी. फौरन इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गयी. लेकिन विभागीय उदासीनता से लोगों में आक्रोश दिखा.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

स्थानीय लोगों ने भी आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. तबतक बिजली विभाग की ओर से दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे.अग्निशमन विभाग की टीम ने दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मोहल्ले के लोग बिजली विभाग से नाराज दिखे. स्थानीय निवासी रजनीश ने कहा कि ये ट्रांसफार्मर कइ सालों से बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है. इसकी शिकायत भी पदाधिकारियों से की गयी लेकिन कोई असर नहीं हुआ.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: बिहार के CM बने रहेंगे नीतीश कुमार, संविधान के अनुरूप ही जाकर बनी नयी सरकार
स्थानीय लोगों का आरोप

स्थानीय लोगों ने कहा कि ये आग अक्सर ही लगता है. आज आग ने भीषण रूप ले लिया. बताया कि ये आग एक घंटे से लगी हुई है लेकिन बिजली विभाग के लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ा. आरोप लगाते हुए कहा जब बिजली विभाग के लोगों को कहा गया कि काफी देर से आग ट्रांसफार्मर में लगा हुआ है तो उनका जवाब मिला कि मैं क्या करूं, यहां से फूंक दें क्या. हल्ला करने से आग थोड़ी बुझ जाएगा. वहीं जब विभाग की टीम पहुंची तो लोगों ने जेई और कर्मचारियों को घेर लिया और जमकर फटकार लगाई.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें