21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: खस्सी खरीदकर लौट रहे पशु व्यवसाई की जमुई में हत्या, जंगल से दो अन्य साथी लापता, खोज में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: जमुई में बांका जिले से सटे सीमावर्ती इलाके में तीन पशु व्यवसाइयों को अगवा कर लिया गया. इस दौरान एक को मौत के घाट उतार दिया गया है. दो व्यक्ति अभी भी लापता है. जबकि शव को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Bihar Crime News: बांका और जमुई जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तीन पशु व्यवसाइयों को अगवा कर लिया गया. अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की. और इसी दौरान एक व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी. साथ चल रहे बाकी दो लोगों को बंधक बना लिया. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जमुई पुलिस ने शव को जब्त कर लिया.

खस्सी व्यवसायी की जंगल में हत्या

बांका जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने दो खस्सी व्यवसायी की हत्या कर दी. बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के बगधसवा गांव से सटे जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल में इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि तीन में एक व्यवसाई को मौत के घाट उतार दिया गया जबकि एक अन्य को अगवा करके बदमाश ले गये हैं.

खस्सी-बकरी की खरीदारी करके लौट रहे थे..

जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले के तारापुर निवासी दो खस्सी-बकरी व्यवसायी अपने एक अन्य साथी के साथ खस्सी-बकरी की खरीदारी करने बांका जिला के बरगधसवा गांव की ओर गये थे. देर शाम वापस लौटने के क्रम अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की. वहीं एक व्यवसाइ का शव बरामद किया गया.

Also Read: बिहार में जातीय जनगणना की 10 खास बातें जानें, आज से शुरू होगी गिनती, जानिये पहले चरण में क्या होगा

जमुई पुलिस ने आवेदन लिया

घटना जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की है या बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र की, इसे लेकर संशय की स्थिति बनी रही. बाद में जमुई पुलिस ने आवेदन लिया और कार्रवाई में लगी.

ये है पूरा मामला…

जानकारी के अनुसार तारापुर क्षेत्र के दो पशु व्यवसायी बेलहर थाना क्षेत्र के तेलियाकुमरी पंचायत अंतर्गत बगधसवा गांव के एक स्थानीय आदिवासी व्यक्ति के साथ क्षेत्र में घूम घूम कर खस्सी बकरी खरीदने का काम करता था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ठाढ़ी-पच्चीसी गांव की ओर बकरी खस्सी खरीदने के लिए गया था. इसी क्रम में तीनों को अपराधियों के द्वारा अगवा कर लिया गया. जिसमें झड़प होने के कारण दो पशु व्यवसायी की हत्या की बात सामने आ रही है. औरंगजेब उर्फ अंग्रेज हुसैन ,आमिर शेख व मनोज कुमार के साथ ये घटना घटी.

(जमुई से गुलशन कश्यप)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel