24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video Budget 2023: बिहार से उठी रेल बजट को अगल से पेश करने की मांग, CM नीतीश कुमार बता रहे ये वजह…

Budget 2023: आम बजट 2023 पेश होने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल बजट को अलग से पेश करने की मांग की है. उधर दिल्ली में बजट को लेकर सोमवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई इधर सीएम नीतीश कुमार ने मांग दोहरा दिया है.

Budget 2023: आम बजट 2023 संसद में पेश होगा. इसे लेकर पूरे देश की नजरें नरेंद्र मोदी सरकार पर ही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को संसद में अपनी ओर से पांचवा बजट पेश करेंगी. वहीं रेल बजट को अलग से पेश करने की मांग अब बिहार से उठी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी वकालत की है जिसके बाद सियासी घमासान मचा.

2017 में समाप्त कर दी गयी थी पुरानी प्रथा

एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. रेल बजट भी साथ ही पेश कर दिया जाएगा. इसे अलग से पेश करने की प्रथा को 2017 में समाप्त कर दिया गया था. पहले आम बजट से पहले रेल बजट पेश किया जाता था. लेकिन अब वित्त मंत्री ही अपने बजट में इसे शामिल करते हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अब इसे अलग से पेश करने की मांग की है और बजट पर दिल्ली में चल रहे मंथन बैठक के दिन भी इस मांग को दोहराया है.

रेल बजट भी अब आम बजट के साथ

बता दें कि नीति आयोग ने केंद्र सरकार से सिफारिश की थी कि अलग से रेल बजट की प्रथा को समाप्त किया जाए और तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल में रेलवे और केंद्रीय बजट को एक करके उस समय के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2017 से आम बजट में ही रेल बजट को पेश किया था. तब से ये परंपरा कायम है. ब्रिटिश सत्ता काल से चली आ रही इस परंपरा को खत्म किया गया था.

Also Read: Bihar Budget Expectation: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, इस दर्जे के बारे में जानिए सबकुछ…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 1998 से लेकर 2001 तक रेल मंत्री रह चुके हैं. नीतीश कुमार ने रेल बजट को अलग से पेश करने की मांग की है. उन्होंने इससे रोजगार से जोड़ा है और कहा कि तब रेल बजट के बाद रेलवे की नौकरियों पर लोगों के बीच चर्चा होती थी. देश के नागरिकों का ध्यान रेल बजट की ओर रहता था. वहीं भाजपा इसका विरोध करती है और बीजेपी का मानना है कि आम बजट के साथ ही रेल बजट पेश होने से फायदा हुआ है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें