‘यूपी में का बा‘ गाने वाली लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा नोटिस दिए जाने का मामला गरमाता जा रहा है. नेहा सिंह राठौर ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा कि किसी भी राज्य की पुलिस या सरकार द्वारा इस तरह का कार्य किया जाना संविधान के मौलिक अधिकारों का हनन है. जब संविधान ने मुझे अभिव्यक्ति की आजादी दी है तो फिर मेरे अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक क्यों लगायी जा रही है. मगर इस तरह की नोटिस से मैं डरने वाली नहीं हूं. मेरी आस्था संविधान में है. मेरा विश्वास भारत के कानून में है. मेरा गीत न रुका है न रुकेगा.
नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है. मुझे नोटिस दिया गया है और उसमें ट्रिकी तरह से सवाल पूछा गया है. मैं उस वीडियो में हूं या नहीं. मैंने वो वीडियो स्वयं अपलोड किया था या नहीं. ऐसे सवाल जिसका जवाब हां या ना में ही दिया जा सकता है. मुझे फंसाने के लिए लंबा गेम खेलने के लिए काफी दिमाग लगाकर सवालों को तैयार कर के मुझे भेजा गया है. मैंने अपने वकील से भी बात की है. उन्होंने कहा कि बिना उनके जानकारी के मैं कोई जवाब न दूं.
हम आह भी भरते हैं तो पा जाते हैं नोटिस
वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता..!#artical19 #अनुच्छेद19 #democracy #अभिव्यक्तिकीस्वतंत्रता #KANPUR_DEHAT #up @myogiadityanath @myogioffice @Uppolice— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 23, 2023
बुधवार को नेहा सिंह ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हम आह भी भरते हैं तो पा जाते हैं नोटिस, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती..! इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मैंने कौन सा अपराध कर दिया है. मैं सवाल न पूछूं. आप सत्ता में हैं. कोई अपसे सवाल पूछेगा तो आप उसे नोटिस देने लगेंगे. उसे चेतावनी देने लगेंगे. मेरा भी सवाल यही है. गौरतलब है कि नेहा सिंह राठौर ने कानपुर अग्निकांड को लेकर एक गीत गाया था. इस अग्निकांड में बुल्डोजर एक्शन के दौरान आग में जल कर मर गईं मां-बेटी का जिक्र करते हुए सरकार से सवाल पूछा है. इसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया है.