19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिव- इन रिलेशनशिप में रहे लोगों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2023, कौन मारेगा बाजी किसकी डूबेगी नाव…

लिव- इन रिलेशनशिप (live-in relationship) में रह रहे मीन राशिवाले जातकों के लिए साल 2023 अच्छा रहेगा. लेकिन अन्य राशि का क्या हाल रहेगा जानने के लिए पढ़िए. ताकि आप अपनी साल 2023 की प्लानिंग कर सकें...

वर्ष 2022 अब खत्म होने वाला है. नया साल 2023 दस्तक देने को तैयार है. हर कोई यह जानना चाह रहा है कि नए साल में उनके लिए क्या खास होने वाला है. बिहार में रहने वाले लिव-इन रिलेशनशिप के लोगों का (live-in relationship) वर्ष 2023 कैसा रहेगा.उनके रिश्ते चलेंगे या टूटेंगे.

मेष राशि– प्रेम जीवन आपके प्रेम के कई प्रकार की रुकावटें आएगी.बेवजह का मनमुटाव चलेगा.वर्ष 2023 के अक्टूबर के बाद सब कुछ ठीक होगा. लेकिन, जो लोग लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं वो इस वर्ष शादी कर सकते हैं. उनके भी दाम्पत्य जीवन में कई प्रकार का उतार -चढ़ाव बना रहेगा.

वृषभ राशि- इस राशि के लोगों के जो लोग लिव-इन रिलेशनशिप में हैं उनके लिए वर्ष 2023 काफी अच्छा रहेगा.आपके प्रेम संबंध भी ठीक रहेंगे और आप दोनों के एक दूसरे पर विश्वास भी बने रहेंगे. लेकिन, अप्रैल महीने के बाद मनमुटाव बनेगा. परन्तु संतान प्राप्ति का भी योग बन रहा है.

मिथुन राशि के जो लोग लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. उनके लिए वर्ष 2023 का शुरूआती तीन माह ठीक नहीं रहेगा. लेकिन अप्रैल के बाद सब कुछ ठीक हो जायेगा.प्रेमी-प्रेमिका के बीच में प्यार और आकर्षण भी बढ़ेगा.

कर्क राशि वाले जातक के लिए यह वर्ष थोड़ा उथल पुथल का रहेगा. आपके पुराने आपका साथ छोड़कर चले जायेंगे. लेकिन आपको उनके जाने के कुछ दिनों के बाद ही नए साथी मिल भी जायेंगे. जिनके साथ आप प्रेम संबंध में बंध जायेंगे और दोनों का दाम्पत्य जीवन खुश्मय बना रहेगा.

सिंह राशि वाले जो जातक लिव-इन रिलेशनशिप में हैं उनका प्रेम जीवन में बहुत ज्यादा सफल रहेगा.दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगे और वे लोग खुश भी रहेंगे. इस जातक वालों के घर परिवार में नये सदस्य भी आयेंगे. जिससे परिवार में खुशी मिलेगी.

कन्या राशि वाले जो जातक लिव-इन रिलेशनशिप में हैं उनका प्रेम परवान पर रहेगा.एक दूसरे में चाहत भरपूर बना रहेगा.लेकिन जनवरी महीने के बाद थोड़ी परेशानी बढ़ जाएगी.बेवजह का विवाद बनेगा.

तुला राशि वाले जातक जो लिव-इन रिलेशनशिप में हैं उनका प्रेम जीवन साल के शुरूआत के तीन माह ठीक रहेगा. दोनों को एक दूसरे पर पूरा विश्वास बना रहेगा. प्रेमी के साथ उनका पुराना विवाद दूर होगा. फिर से अपना विश्वास बनाने में कायम रहेंगे.आपका प्यार परवान चढ़ेगा और आपका रिश्ता खुशियों से महक उठेगा.

वृश्चिक राशि वाले जो जातक लिव-इन रिलेशनशिप में हैं उनके प्रेम संबंध से थोड़ा अनबन रहेगा. प्रेमी से उनकी प्रेमिका खुश नहीं रहेंगी.आप दोनों के रिश्तों में किसी और एंट्री भी हो सकती है.

धनु राशि वाले जो जातक लिव-इन रिलेशनशिप में हैं उनका प्रेम जीवन उत्तम नहीं रहेगा.आप अपना प्रेम की बात किसी को अपने दोस्तों को शेयर नहीं करें.आपके प्रेम में कई तरह से उतार-चढ़ाव बना रहेगा.आपको अपने प्रेमी को मानाने में कठिन संघर्ष करना पड़ेगा.

मकर राशि वाले जो जातक लिव-इन रिलेशनशिप में हैं उनका प्रेम संबंध में मंगल के प्रवेश करने के कारण परेशानी बढ़ेगी. आपके प्रेमी के साथ आपके रिश्ते में अनबन रहेगा. आपके ऊपर से उनका विश्वास खत्म होगा.

मीन राशि वाले जो जातक लिव-इन रिलेशनशिप में हैं उनका प्रेम जीवन सफल रहेगा.आप दोनों के भावनात्मक लगाव बना रहेगा. लेकिन, थोड़े समय के लिए आपके साथी का आपके प्यार पर से भरोसा उठ जायेगा. इसलिए थोड़ा तकरार बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें