20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल 2023 में तुला राशि वालों की लव-लाइफ में चंद्रमा और शनि देंगे कष्ट, जानें नव वर्ष की भविष्यवाणी

yearly horoscope 2023: अगला साल 2023 की आप लव राशिफल के माध्यम से अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी को जान सकते हैं. आइए वार्षिक लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं कि कैसा बीतेगा साल 2023 में लव लाइफ...

तुला राशि- सभी जानना चाहते है साल 2023 हमारे प्रेमी के साथ कैसा रहने वाला है. बदलाव होने वाला है या नहीं आपका प्यार के मामले में कैसा संबंध रहेगा. चंद्रमा और शनि के कारण इस वर्ष आपके लव लाइफ में समस्या बनेगा. दाम्पत्य जीवन में खुशी मिलेगी. जानें ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से वर्ष 2023 में कैसा रहेगा लव लाइफ

Tula Rashifal Love Life: जाने वार्षिक लव राशिफल 2023

यदि आप पहले से ही किसी के साथ प्रेम संबंध में है तो हमें यह कहते हुए अच्छा तो नहीं लग रहा हैं. लेकिन, इस वर्ष आपकी कुंडली पर चन्द्रमा की स्थिति सही नहीं होने के कारण आपको अपने प्रेमी से धोखा मिल सकता है जो आपको निराश करेगा. ऐसे में संयम से काम ले और उसके बारे में ज्यादा सोचे नहीं क्योंकि यह आपके अच्छे के लिए ही होगा. जिसका पता आपको बाद में चलेगा. अप्रैल के बाद प्रेमी के साथ उनका पुराना विवाद दूर होगा. फिर से अपना विश्वास बनाने में कायम रहेंगे.आपका प्यार परवान चढ़ेगा और आपका रिश्ता खुशियों से महक उठेगा. अविवाहित लोगों का विवाह का इंतजार खत्म होगा वर्ष के अंत तक परिणय सूत्र में बंध जाएंगे.

लिविंग रिलेशन

वर्ष के शुरुआत 17 जनवरी के बाद आपको अपना रिश्ता बचा कर रखना होगा. नहीं तो रिश्ते में दरार बनेगा. अप्रैल महीने के बाद में प्रेमी के साथ उनका पुराना विवाद दूर होगा. फिर से अपना विश्वास बनाने में कायम रहेंगे.

दाम्पत्य जीवन

जिनका विवाह हो चुका हैं उनका अपने साथी के साथ संबंध और ज्यादा मजबूत होगा. इस वर्ष आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते है जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी. प्रेम जीवन में आपका यह वर्ष की शुरुआत ठीक रहेगा. दोनों को एक दूसरे पर पूरा विश्वास बना रहेगा. प्रेमी के साथ उनका पुराना विवाद दूर होगा. फिर से अपना विश्वास बनाने में कायम रहेंगे. दांपत्य जीवन में पत्नी का प्रेम संबंधों में मजबूती लेकर आएंगे. एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ेगा. आपका प्यार परवान चढ़ेगा और आपका रिश्ता खुशियों से महक उठेगा.

लव रिलेसन किन राशि वाले के साथ बनेगा : कन्या ,तुला ,सिह और धनु , राशि

उपाय- शुक्रवार के दिन महिला को श्रृगार का समान दे तथा व्रत करे .

Also Read: साल 2023 में मेष राशि वालों की लव-लाइफ में शनि और मंगल करेंगे परेशान, जानें नव वर्ष की भविष्यवाणी
Also Read: साल 2023 में वृषभ राशि वालों की लव-लाइफ में शनि और राहु देंगे दस्तक, जानें नव वर्ष की भविष्यवाणी
Also Read: साल 2023 में मिथुन राशि वालों की लव-लाइफ में शनि-गुरु और राहु देंगे कष्ट ,जानें नव वर्ष की भविष्यवाणी
Also Read: साल 2023 में कर्क राशि वालों की लव-लाइफ में मंगल गुरु और राहु देंगे लाभ, जानें नव वर्ष की भविष्यवाणी
Also Read: साल 2023 में सिह राशि वालों की लव-लाइफ में गुरु और राहु का रहेगा प्रकाेप, जानें नव वर्ष की भविष्यवाणी
Also Read: साल 2023 में कन्या राशि वालों की लव-लाइफ को और मजबूत करेंगे शनि और शुक्र, जानें नव वर्ष की भविष्यवाणी
Also Read: साल 2023 में तुला राशि वालों की लव-लाइफ में चंद्रमा और शनि देंगे कष्ट, जानें नव वर्ष की भविष्यवाणी
Also Read: साल 2023 में वृश्चिक राशि वालों की लव-लाइफ में शनि-गुरु और राहु देंगे दखल, जानें नव वर्ष की भविष्यवाणी
Also Read: साल 2023 में धनु राशि वालों की लव-लाइफ में रहेगा सूर्य और बुध का प्रकोप ,जानें नव वर्ष की भविष्यवाणी
Also Read: साल 2023 में मकर राशि वालों की लव-लाइफ में मंगल और राहु करेंगे परेशान, जानें नव वर्ष की भविष्यवाणी
Also Read: साल 2023 में कुम्भ राशि वालों की लव-लाइफ में शनि और मंगल, राहु देंगे दखल, जानें नव वर्ष की भविष्यवाणी
Also Read: साल 2023 में मीन राशि वालों की लव-लाइफ में शनि और शुक्र देंगे लाभ, जानें नव वर्ष की भविष्यवाणी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें