23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mars-Venus Conjuction: कर्क राशि में बन रही है शुक्र और मंगल की युति, जानें प्रेम संबंधों पर क्या होगा असर

मंगल और शुक्र की युति से जातक प्रेम संबंध में सुधार होता है लेकिन शरीर में कामुकता बढ़ जाती है. शरीर में उतेजना खूब बनती है. जिनकी कुंडली में मंगल और शुक्र की युति बनी हुई है उनको इस गोचर से बहुत ही लाभ मिलने वाला है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह का गोचर करना मानव जीवन पर काफी प्रभाव डालता है. लेकिन गोचर के साथ कोई शुभ ग्रह का संयोजन एक राशि में बन जाये तो इसका असर बहुत ही अनुकूल होता है. अब शुक्र ग्रह का गोचर कर्क राशि में हुआ है. वहीं इस राशि में पहले से मंगल अपने नीच की राशि कर्क में विराजमान है. कुंडली में शुक्र जहां बैठता है उसके अनुसार प्राणी की शारीरिक संरचना एवं बौद्धिक स्तर पर प्रभाव डालता है, शुक्र सभी ग्रहों में सबसे अधिक सुन्दर एवं सौन्दर्यवान है. इसी कारण से इसे सुन्दरता का प्रतीक माना जाता है शुक्र के साथ मंगल की यूति बहुत ही बेहतर होती है. मंगल और शुक्र दोनों बराबर के ग्रह हैं. मंगल क्रूर ग्रह है. मंगल भूमि भवन का मालिक होता है. सेना तथा पुलिस अधिकारी बनाने में इनकी मुख्य भूमिका होती है.

बढ़ जाति है कामवासना

मंगल और शुक्र की युति से जातक के प्रेम संबंध में सुधार होता है लेकिन शरीर में कामुकता बढ़ जाती है. शरीर में खूब उत्तेजना बनती है. जिनकी कुंडली में मंगल और शुक्र की युति बनी हुई है उनको इस गोचर से बहुत ही लाभ मिलने वाला है. इस युति से जातक के काम वासना की भावना बहुत ही प्रबल हो जाती है. इसपर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो जाता है. वहीं अगर मंगल ज्यादा तेज हो या ज्यादा प्रभावी हो और शुक्र कमजोर रहे तो जातक का विचार बदल जाता है.

चन्द्र कुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

  1. मेष : रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे धार्मिक विचार बनेगा. छात्रो के लिए यह समय अनुकूल रहेगा ,धन का लाभ होगा.

  2. वृष : छात्रो के लिए यह समय ठीक नहीं रहेगा .प्रेम संबंध में बाधा उत्पन होगा प्रेमिका आपसे नाराज होगी.वाणी पर नियंत्रण रखे. स्वास्थ्य पर ध्यान दे .

  3. मिथुन : यह अवधि आपके दैनिक कार्यकाल में परेशानी देगा .सभी कार्य में बाधा उत्पन होगा .प्रेमी के साथ अनबन बनेगा.यात्रा बनेगा .

  4. कर्क : इस राशि के घर में युति बना हुआ है जिसे कई तरह से आपको लाभ मिलेगा.रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे. छात्रो के लिए बेहतर रहेगा.

  5. सिह: इस अवधि में आपके अन्दर आताम्विश्वास बढ़ जायेगा कोई नये निर्णय लेने के पहले सोच विचार ले ,आय में कमी रहेगा .

  6. कन्या : धार्मिक कार्य में मन लगेगा .अचानक धन की प्राप्ति होगी .परिवार में खुशिया बनेगा . प्रेम जीवन बेहतर होगा

  7. तुला : परिवार में खुशिया बना रहेगा भाई बहन के साथसंबंध ठीक रहेगा.व्योपारी लोग संभल कर रहे .पत्नी से अनबन रहेगा .

  8. वृश्चिक: खोया हुआ प्यार मिलेगा.अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे.प्रेमिका के साथ घुमने जा सकते है .छात्रो के लिए यह अवधि उतम रहने वाला है .

  9. धनु : परिवार में तनाव रहेगा .ससुराल से बुलावा आएगा किसी समारोह में जाने का अवसर मिलेगा .

  10. मकर : व्योपार ठीक चलेगा,नये व्योपार का योजना बनाये है वह सफल होंगे .जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है उनके लिए यह अवधि बेहतर रहने वाला है .

  11. कुम्भ: शत्रु हावी होंगे, निजी क्षेत्र में जो लोग कार्य कर रहे है उनको थोड़ी समस्या होगी जिसे आय के स्त्रोत काम हो जायेगे .

  12. मीन: अपनी वाणी को बेहतर बनाये ,प्रेम संबंध में मजबूती आएगी वाहन का खरीदारी हो सकता है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा, ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें