10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में 3 बच्चों की मां ने की प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, खेत में मिला शव,पत्नी गिरफ्तार

Bihar Crime News: भागलपुर में तीन बच्चों की एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. महिला के ऊपर आरोप है कि उसने अवैध संबंध का विरोध करने पर अपने पति की हत्या करवाई. मृतक का शव बहियार में मचान पर मिला.

Bihar Crime News: भागलपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने रिश्ते की मर्यादा को तार-तार ही नहीं किया बल्कि इसे लहूलुहान भी कर दिया. एकचारी थाना क्षेत्र के छोटी चटैया निवासी शंभु मंडल ने ये सोचा भी नहीं होगा कि जिसके साथ सात फेरे लेकर उसने जिंदगी साथ निभाने की कसम ली थी वो महिला ही किसी के साथ अवैध संबंध के चक्कर में उसकी हत्या करवा देगी.

बहियार में शकरकंद के खेत में बने मचान पर मिला शव

एकचारी थाना क्षेत्र के छोटी चटैया निवासी शंभु मंडल (35) का शव बुधवार की सुबह गांव के बहियार में शकरकंद के खेत में बने मचान पर मिला. खबर फैलने पर भीड़ जुट गयी. जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग शव देखने पहुंचे. इस बीच सूचना मिलने पर एकचारी के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की.

पत्नी के ऊपर अवैध संबंध का आरोप

मृतक के भाई उपेंद्र मंडल ने बताया कि शंभु की शादी 14-15 वर्ष पहले खवासपुर में पुतुल देवी के साथ हुई थी. इसे दो पुत्र व एक पुत्री है. शादी के दो-तीन वर्ष बाद ही शंभु को पता चला कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध उसके मायके के सोनेलाल मंडल के साथ है. उसके बाद से वैवाहिक जीवन में तनाव आ गया. ग्रामीणों ने कई बार पंचायती कर दोनों के बीच मेल-मिलाप कराया. लेकिन तीन संतानें होने के बाद भी पुतुल देवी का प्रेम सोनेलाल मंडल से खत्म नहीं हुआ.

Also Read: बिहार में जज के सामने पेश हुआ करोड़ों की कीमत वाला विषैला दोमुंहा सांप, जानें कैसे मिली नयी जिंदगी…
शंभु को खेत भेजा और करवा दी हत्या

बताया कि इसी साल 21 सितंबर को पुतुल देवी सोनेलाल के साथ दिल्ली घूमने चली गयी. जब वह 30 सितंबर को घर लौटी, तो शंभु ने डांट-फटकार की. इसपर पुतुल ने पति को उसके और सोनेलाल के बीच से हट जाने नहीं तो दुनिया से उठा देने की धमकी दी. वह बार-बार उसे इस तरह की धमकी देती थी. मंगलवार को उसने शंभु को मिर्च की फसल की रखवाली के लिए खेत पर भेज दिया और पीछे से अपने प्रेमी और उसके सहयोगियों के साथ वहां पहुंच गयी. उन लोगों ने शंभु की हत्या कर मचान पर फेंक दिया.

मृतक की पत्नी गिरफ्तार

पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृतक के भाई उपेंद्र मंडल के बयान पर सोनेलाल मंडल और अन्य दो तीन लोगों पर साजिश रचकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें