यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उनपर अब NSA के तहत केस दर्ज किया गया है. तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में मनीष कश्यप की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में सुनवाई करते हुए तमिलनाडु की मदुरै कोर्ट ने 19 अप्रैल तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मगर अब, उनपर शिकंजा और कसता जा रहा है. मनीष कश्यप पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत केस दर्ज किया गया है.
तबातोड़ मुकदमों का सामना कर रहे मनीष कश्यप ने अपने बचाव में अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाते हुए अपने लिए अंतरिम जमानत की मांग की है. इसके साथ ही, अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर (FIR) को जोड़ने की मांग की है. बता दें कि उनपर बिहार और तमिलनाडु में अभी तक कई आरोपों में केस दर्ज हो चुका है. बता दें कि वो अभी तमिलनाडु पुलिस की हिरासत में हैं.
Manish Kashyap who circulated fake videos of Bihari migrant labourers being attacked in Tamil Nadu was detained under NSA Act: Madurai Police official
— ANI (@ANI) April 6, 2023
Also Read: बिहार में नए वैरिएंट XBB 1.16 की दस्तक, पटना में मिले 21 संक्रमित मरीज, 12 ऑक्सीजन प्लांट किये गए सक्रिय
बिहार पुलिस के द्वारा मनीष कश्यप के घर की कुर्की के आदेश के बाद, उन्होंने सरेंडर कर दिया. बीते सप्ताह, तमिलनाडु पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर बिहार आयी थी. इसके बाद, मनीष कश्यप को ले जाकर मदुरै कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था. कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस अवधि में उनसे पूछताछ की गयी. बता दें कि इससे पहले बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा भी पूछताछ की गयी थी. बता दें कि मनीष कश्यप का विवादों से पूराना नाता है. वो इससे पहले भी जेल जा चूके हैं. उनपर विभिन्न धाराओं में कई केस दर्ज है.