Bihar News: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने बिहार की पहली क्रिकेट अकादमी खोलने की घोषणा की है. आपको बता दें कि युवराज सिंह राज्य के पूर्णिया जिले में स्थित एक स्कूल में पहुंचे थे. यहां उन्होंने क्रिकेट अकादमी की शुरूआत करने की बात कही है. इसका उदेश्य राज्य के युवा क्रिकेटरों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देना है. बता दें कि छात्रों को यहां विश्व स्तरीय ट्रेनिंग देने की योजना है. इस दौरान युवराज ने कहा कि यहां से बच्चों को अब क्रिकेट का खेल सीखने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पूर्णिया में युवराज सिंह ने क्रिकेट अकादमी खोले जाने वाली जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान युवराज सिंह ने जानकारी दी कि वह खुद इस जगह पर खिलाड़ियों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देंगे. यहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए नेशनल लेवल के कोच समय-समय पर आएंगे. साथ ही यहां से खिलाड़ियों का चयन भी होगा. युवराज सिंह ने बताया कि यहां से खिलाड़ियों को स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर खेलने का मौका दिया जाएगा. साथ ही देश में समय-समय पर आयोजित क्रिकेट शिवरों में इस अकादमी के खिलाड़ियों को जाने का मौका मिलेगा. पूर्णिया में खुलने वाली इस अकादमी में एडमिशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. मगर अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि कैसे एडमिशन होगा.
Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से सीधे करें डाउनलोड
गौरतलब है कि इस अकादमी में बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और विकेटकीपिंग के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस और मानसिक शक्ति को बढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. यहां लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी. इस अकादमी में खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं भी होगी. यह एक ऐसी क्रिकेट अकादमी होगी जो खिलाड़ियों को अपने कौशल और जुनून को विकसित करने में मदद करेगी. यहां खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय ट्रेनिंग देने की बात कही गई है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: हिमेश रेशमिया ने मौका देकर बदल दी सिंगर अमरजीत जयकर की किस्मत, अब ‘पसूरी’ का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल