नालंदा जिले सरमेरा थाना क्षेत्र के चेरो गांव में शनिवार की देर शाम पुरानी रंजिश में आरोपितों ने एक युवक को मारपीट अधमरा कर दिया और उसके दोनों हाथों को कलाइयों के पास से काट कर ले भागे. घायल युवक रामप्रवेश यादव (45 वर्ष) इसी गांव के ब्रह्मदेव यादव का पुत्र है, जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस निर्मम घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. बताया जाता है कि गांव में दो गोतिया के बीच एक दशक से अधिक समय से विवाद चल रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन विवाद से शुरू हुई दुश्मनी बढ़ती गयी और वर्चस्व कायम करने के लिए कई बार विवाद हो चुका है. इसी बीच रामप्रवेश यादव शनिवार की शाम गांव से दक्षिण मुसहरी टोला गया था. वहां चार-पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. जब वह जमीन पर गिर गया, तो आरोपित उसके दोनों हाथों की कलाइयां काट कर अपने साथ ले गये. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की.
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन घायल युवक को सरमेरा अस्पताल ले गये. वहां डॉ ललित कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. स्थिति गंभीर होने के कारण पीड़ित को सदर अस्पताल से पावापुरी स्थित विम्स और वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक राज ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में कटी हुई कलाइयों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
Also Read: JEE Advanced : लखीसराय का गौरव बिहार टॉपर, पटना का विवस्वान सेकेंड और गया का गुलशन बना थर्ड टॉपर
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अवधेश यादव और उसके दो पुत्रों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि विगत नवंबर में अवधेश यादव ने रामप्रवेश यादव, उसके पिता ब्रह्मदेव यादव और उसके पुत्रों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें सभी आरोपितों को जेल भेजा गया था.