14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर मलमास मेले की तैयारी पूरी, पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं को दे रहा ये जरूरी सुविधा

पर्यटन विभाग ने राजगीर मलमास मेला को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. विभाग द्वारा लोगों के ठहरने के लिए टेंट सिटी बनाई गई है. साथ ही खाने के लिए सस्ती रोटी की भी व्यवस्था होगी. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी व लाइटनिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा और भी कई तरह की सुविधा उपलब्ध होगी.

राजगीर में 18 जुलाई से 16 अगस्त तक चलने वाले मलमास मेले को लेकर पर्यटन विभाग ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक एवं धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण मलमास मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन जगहों पर जर्मन हैंगर विधि से निर्मित टेंट सिटी की व्यवस्था की गयी है.

जर्मन हैंगर विधि से निर्मित टेंट सिटी में आवासन की व्यवस्था

स्टेट गेस्ट हाउस के पास 2000 बेडयुक्त टेंट सिटी बनी है. इसके साथ ही राजगीर रेलवे स्टेशन परिसर, राजगीर ब्रह्मकुंड व मेला थाना में प्रत्येक के पास 1000-1000 श्रद्धालुओं के लिए जर्मन हैंगर विधि से निर्मित टेंट सिटी में आवासन की व्यवस्था रहेगी. इन जगहों पर चेंजिंग रूम व बाथरूम के साथ पुरुष-महिला शौचालय व पेयजल की सुविधा भी दी जायेगी. उपरोक्त तीनों टेंट सिटी के पास कंट्रोल रूम, हेल्थ कैंप व सस्ती रोटी की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है.

हेल्थ कैंप व सस्ती रोटी की भी सुविधा

अभय कुमार सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन नालंदा के द्वारा झुनकिया बाबा, गढ़ महादेव, धुनिवर में प्रत्येक के पास 500 बेड की आवासन क्षमता का वाटरप्रूफ पंडाल व बस स्टैंड के पास 300 बेड तथा सैनिक स्कूल के पास 150 बेड की आवासन क्षमता का वाटरप्रूफ पंडाल भी बनाया गया है. इन सभी जगहों पर भी हेल्थ कैंप व सस्ती रोटी की सुविधा रहेगी.

सुरक्षा हेतु सीसीटीवी से निगरानी व लाइटिंग की व्यवस्था

पर्यटन सचिव ने बताया कि विभाग के द्वारा मलमास मेला के पहले सप्तधारा परिसर तथा ब्रह्मकुंड का जीर्णोद्धार कराया गया है. श्रद्धालुओं के लिए राजगीर क्षेत्र के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों एवं सरकारी कार्यालयों में ट्यूनिंग बल्ब एवं लाइटिंग से सजावट की व्यवस्था की गयी है. राजगीर शहर के विभिन्न मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा हेतु सीसीटीवी से निगरानी व लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी. विधि-व्यवस्था एवं ट्रैफिक नियंत्रण हेतु राजगीर के विभिन्न स्थलों पर 48 ट्रैफिक पोस्ट के अतिरिक्त पार्किंग सुविधा का निर्माण कराया गया है.

Also Read: राजगीर के मलमास मेला में मनोरंजन की होगी समुचित व्यवस्था, कलाकारों की प्रस्तुति के लिए हुआ ऑडिशन

मलमास मेला अवधि के दौरान वाहनों की संख्या नियंत्रित करने को रूट चार्ट लागू

मलमास मेला के अवसर पर राजगीर में आने वाले वाहनों की अधिक संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने राजगीर से होकर गुजरने वाले वाहनों के लिए नया रूट चार्ट निर्धारित किया है. यह नया रूट चार्ट 17 जुलाई से मलमास मेला अवधि तक लागू रहेगा.

बिहारशरीफ से गया आने- जाने वाले वाहनों के लिए रुट चार्ट-

  • बिहारशरीफ – हसनपुर(राजगीर )- छबिलापुर – सरबहदा – गया

  • गया – सरबहदा – छबिलापुर – हसनपुर( राजगीर) – बिहारशरीफ

बिहारशरीफ से गया (गिरियक होकर) आने-जाने वाले वाहनों के लिए रुट चार्ट-

  • बिहारशरीफ – गिरियक – खराट मोड़ – मधुवन – पटरिया – वनगंगा – गया

  • गया – वनगंगा – पटरिया – मधुवन – खराट मोड़ – गिरियक – बिहारशरीफ

बिहारशरीफ से नवादा आने – जाने वाले वाहनों के लिए रुट चार्ट –

  • बिहारशरीफ – गिरियक – नवादा

  • नवादा – गिरियक – बिहारशरीफ

  • बिहारशरीफ – हसनपुर मोड़ (राजगीर) – आयुध फैक्ट्री बाईपास – गिरियक – नवादा

  • नवादा – गिरियक – आयुध फैक्ट्री बाईपास – हसनपुर मोड़ (राजगीर) – बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें