नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन में भारत के मार्केट में पैसेंजर्स व्हीकल्स बनाकर बेचने वाली कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए गाड़ी की खरीद पर भारी छूट देने के साथ ही कैशबैक और फाइनेंस की सुविधा भी मुहैया करा रही हैं. इसी सिलसिले में जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर की अनुषंगी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने त्योहारों में अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की विस्तृत रेंज पर भारी डिस्काउंट के साथ 5000 रुपये तक कैशबैक के साथ 100 परर्सेंट फाइनेंस की सुविधा देने के ऑफर की पेशकश की है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन ऑफर को सीमित समय के लिए अपने टू-व्हीलर रेंज पर लागू किया है.
honda motorcycle and scooter india pvt ltdहोंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने त्योहारों के मद्देनजर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फेस्टिव सीजन ऑफर्स का ऐलान किया है. कंपनी अपनी बाइक और स्कूटर रेंज पर आकर्षक डिस्काउंट व ऑफर्स दे रही है. इस फेस्टिव सीजन में होंडा की बाइक और स्कूटर पर मिलने वाली छूट और कैशबैक से आप काफी बचत कर सकते हैं.
इतना ही नहीं, होंडा के किसी भी बाइक या स्कूटर की खरीद पर ग्राहकों को कंपनी की ओर से 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा, अगर आप गाड़ी लोन पर खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा के साथ 100 फीसदी फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध होगी.
इसके अलावा, कंपनी की ओर से लोन पर बाइक या स्कूटर खरीदने पर 6.99 फीसदी का न्यूनतम ब्याज दर लागू होगा. फाइनेंसिंग के लंबे प्रोसेस को सुविधाजनक बनाने के लिए कंपनी ने हाइपोशिकेशन की प्रकिया को भी हटा दिया है. इसके अलावा कंपनी ने नई शाइन 100 पर ‘100 पे100’ ऑफर लॉन्च किया है.
Also Read: लखटकिया Nano को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी TATA, जानें कब होगी लॉन्चहोंडा ने हाल ही में ओबीडी-2 कंप्लेंट सीबी300आर को भारत में लॉन्च किया है. इस बाइक की कीमत 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जो कि पुराने मॉडल से 37,000 रुपये किफायती है. भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला डोमिनार 400, टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, केटीएम 390 ड्यूक और बीएमडब्ल्यू जी310 आर से है.
Also Read: 15 मिनट में लोन फटाफट, Diwali में मोटरसाइकिल घर लाने का बेहतरीन मौका दे रही ये कंपनीहोंडा सीबी300आर में 286सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो 29.98 बीएचपी का पॉवर और 27.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम