Jharkhand News: 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर के सभा कक्ष में हुई. बीस सूत्री सदस्य इमरान अंसारी, तिलक तुरी एवं सुनीता देवी ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया.
अनुपस्थित पदाधिकारियों को शो-कॉज, डीसी से कार्रवाई की अपील
नावाडीह बीडीओ संजय कुमार शांडिल्य व सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ व एमओ अशोक कुमार सिन्हा की मौजूदगी में प्रखंड अध्यक्ष बृजलाल हांसदा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें विद्युत आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, प्रखंड के विभिन्न बैंक के अधिकारी अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित अधिकारियों को शोकॉज करने के साथ-साथ बोकारो उपायुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की अपील की गयी.
अधिकारियों पर आरोप
बैठक का बहिष्कार करते हुए इमरान अंसारी ने कहा कि प्रखंड सह अंचल के अधिकारी बीस सूत्री सदस्यों को प्रखंड व पंचायत में होने वाले कार्यक्रम की सूचना तक नहीं देते है. साथ ही विकास योजनाओं की जानकारी नहीं देते हैं. बहुउद्देशीय भवन में आयोजित केसीसी कैंप , तिरंगा यात्रा एवं प्रखंड मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की सूचना तक नहीं दी गयी.
ग्रामीण विकास मंत्री से करेंगे शिकायत
वहीं, बीस सूत्री समिति की पहली बैठक में उठाये गये जन समस्याओं का समाधान भी पांच माह बीत जाने के बाद नहीं हो पाया है. बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक नावाडीह प्रखंड में मजाक बनकर रह गयी है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मनमानी कार्य की लिखित शिकायत जिला बीस सूत्री प्रभारी सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल से की जायेगी.
इनकी रही उपस्थिति
मौके पर सीओ अशोक कुमार सिन्हा, जेएसएस सतेंद्र शाह, चिकित्सा प्रभारी डॉ कामेश्वर महतो, बीटीएम मोतीलाल रजक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता अकीब अहमद, पीएम आवास के समन्वयक अहमद रजा खान,15वीं वित्त आयोग के समन्वयक सुबोध प्रजापति, कनीय अभियंता नवीन कुल्लू, जेएसएलपीएस के बीपीएम सोमर बेदिया, नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडित, पेंक के सुमन कुमार समेत बीस सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो, भुवनेश्वर महतो, प्यारेलाल महतो, विलसी देवी आदि मौजूद थे.
Posted By: Samir Ranjan.