Bokaro Steel Plant: बोकारो स्टील प्लांट में आए दिन दुर्घटना होते रहती है. हादसे होने के कारण प्लांट में काम करने वाले मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ताजा मामला प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस चार नंबर के लिफ्ट में हादसा होने से 5 मजदूर घायल हो गये. फिलहाल, इस घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आयी है. वहीं, इस हादसे की जांच के लिए समिति भी गठित की गई है ताकि कारणों की पुष्टि की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बुधवार को लगभग चार बजे बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस चार नंबर के लिफ्ट का ब्रेक शू फेल हो गया था. जिससे लिफ्ट नीचे आने के क्रम में सामान्य से अधिक तेज रफ्तार से ग्राउंड लेवल पर उतरा. उस वक्त लिफ्ट में 5 मजदूर सवार थे. जिससे सभी मजदूर घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले भर्ती कराया गया. घटना में कामगार को हल्की चोटें आयी है. इस हादसे से सभी मजदूर हदस गए थे. बता दें कि जनता कन्स्ट्रकशन के दो कामगार और तीन अन्य कामगार बिल्कुल सुरक्षित हैं.
घटना की जांच के लिए समिति गठित
बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि मेडिकल जांच में किसी कामगार को फ्रेक्चर या अन्य गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस घटना में कामगार के पैर में हल्की मोच आई है. प्राथमिक उपचार के बाद कामगारों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. फिलहाल, लिफ्ट की घटना की जांच कर इसके कारणों की पुष्टि की जाएगी. इसके लिए जांच समिति गठित कर दी गई है.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी