18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के अस्पताल में 6 डॉक्टरों ने योगदान देने से पहले विभाग को किया बाय-बाय, जानें क्या है मामला

बोकारो में चिकित्सकों की कमी के कारण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पा रहा है. पिछले दिनों 10 चिकित्सकों की बहाली की गई थी लेकिन इनमें से सिर्फ चार डॉक्टर ही वेदांता केयर्स फील्ड हॉस्पिटल में सेवा दे रहे हैं.

Bokaro news: चिकित्सकों की कमी के कारण बोकारोवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की जिला प्रशासन की योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है. कारण है कि जिला प्रशासन ने डीएमएफटी (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) फंड से 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली निकाली थी. जून के अंतिम सप्ताह में इन चिकित्सकों का इंटरव्यू हुआ था और 3 जुलाई को इंडक्शन प्रोग्राम के बाद सभी की नियुक्ति हुई थी. 15 जुलाई से सभी को सेक्टर छह अस्पताल में पदस्थापित किया जाना था, लेकिन चार चिकित्सकों ने ही योगदान दिया. मतलब छह चिकित्सकों ने ज्वाइन करने से पहले ही विभाग को बाय-बाय कर दिया.

Also Read: बोकारो के नावाडीह में 3 सदस्यों ने 20 सूत्री की बैठक का किया बहिष्कार, अधिकारियों पर मनमानी का लगाया आरोप

चार चिकित्सक दे रहे योगदान

इस तरह आठ अगस्त से चार चिकित्सक (डॉ शिवानी दास, डॉ दीपक साहू, डॉ राजेश कुमार व डॉ स्मृति चौधरी) सेक्टर छह स्थित वेदांता केयर्स फील्ड हॉस्पिटल में सेवा दे रहे हैं. यह अस्पताल सेक्टर छह में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास (एनयूएचएम) के नाम से चल रहा है. इसके साथ ही कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों की सेवा ली जा रही है. सेक्टर छह की स्थिति यह है कि आठ से 18 अगस्त तक मात्र 27 मरीजों का ही ओपीडी में इलाज हुआ. गौर करने वाली बात यह है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों से सदर अस्पताल की इमरजेंसी में रात्रि पाली में सेवा ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें