बोकारो क्लब में फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सेल इम्पलॉइज की दो दिवसीय बैठक संपन्न
Advertisement
सेवामुक्त सेल कर्मियों को मिले ओआरओपी की सुविधा
बोकारो क्लब में फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सेल इम्पलॉइज की दो दिवसीय बैठक संपन्न सेल के कई प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि हुए शामिल बोकारो : सेवामुक्त सेल कर्मियों को वन रैंक वन पेंशन के आधार पर पेंशन दी जाये. जो पेंशन स्कीम में नहीं आते हैं, उन्हें कम से कम पांच हजार रुपया दिया जाये. वर्ष 2009 […]
सेल के कई प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि हुए शामिल
बोकारो : सेवामुक्त सेल कर्मियों को वन रैंक वन पेंशन के आधार पर पेंशन दी जाये. जो पेंशन स्कीम में नहीं आते हैं, उन्हें कम से कम पांच हजार रुपया दिया जाये. वर्ष 2009 के सरकारी आदेश के अनुसार 2007 व उसके बाद अवकाश प्राप्त कर्मी को पेंशन दी जाये. इंश्योरेंस कंपनी व टीपीए का सही चुनाव व सेवा की शर्त को तय करने में फेडरेशन की भूमिका बढ़ायी जाये. यह बातें फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सेल इम्पलॉइज के महासचिव रामआगर सिंह ने कही. वह सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब में आयोजित फेडरेशन के दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन शनिवार को कही. बैठक में सेल के विभिन्न इकाईयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
श्री सिंह ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है. लेकिन सेल प्रबंधन पुराने नियम के अनुसार ही काम कर रहा है. सेल मेडिक्लेम संबंधित नीति व कार्यान्यवन की चिंताजनक हालत को देखते हुए अन्य महारत्न कंपनी की तरह सुविधाएं दी जानी चाहिए. बैठक में बर्नपुर, दुर्गापुर, केरल, कोलकाता, रामगढ़, रांची, राउरकेला, भिलाई, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम, भद्रावती, कर्नाटक व सलेम के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
पांच फरवरी से भूख हड़ताल : शर्मा
अध्यक्ष वीएन शर्मा ने कहा कि सेल पूर्ण रूप से अपने फंड से सेवामुक्त कर्मियों का मेडिक्लेम इंश्योरेंस कराये. साथ ही स्टील प्लांट व इकाई के पूर्व कर्मी व उनके सदस्य को लीज पर आवास दिया जाये. मांगों के समर्थन में पांच फरवरी से सेल कार्यालय, दिल्ली के समक्ष भूख हड़ताल की जायेगी. इससे पहले 15 नवंबर को प्रचार-प्रसार दिवस मनाया जायेगा. नौ जनवरी को सेल की इकाईयों में धरना-प्रदर्शन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement