Bokaro News: बोकारो स्टील सिटी एसी के कॉपर ट्यूब की चोरी से परेशान है. जिले में एसी के कॉपर ट्यूब चोर सक्रिय है. इससे शहरवासियों की रात की नींद उड़ गयी है. सेक्टरों में एसी के कॉपर ट्यूब की चोरी की घटना बढ़ गयी है. खासकर, सेक्टर चार, पांच व छह: में आये दिन कॉपर ट्यूब की चोरी हो रही है.
एसी के आउटडोर को इंडोर से कनेक्ट करने वाला कॉपर ट्यूब चोर रात के अंधेरे में काट ले रहे है. बिजली मिस्त्री के अनुसार, लगभग तीन मीटर कॉपर ट्यूब औसतन एसी में लगा रहता है. चोर इस कॉपर ट्यूब को कबाड़ वाले को बेच देते हैं. इसके बदले उन्हें मुश्किल से 200-300 ही रूपये मिलते है.
Also Read: झारखंड का पहला कन्वेंशन सेंटर दुमका में बनकर तैयार, CM हेमंत सोरेन के हाथों होगा लोकार्पण
इधर, उपभोक्ताओं को फिर से कॉपर ट्यूब लगवाने में 5-6 हजार रूपया खर्च होता है. बाजार में तीन मीटर नये कॉपर ट्यूब की कीमत लगभग तीन हजार रूपये होती है. गैस भरवाने में लगभग 2200 रूपये खर्च होते है. इस तरह बिजली मिस्त्री के खर्च सहित लगभग 6 से 7 हजार रुपया खर्च होता है.
एसी के कॉपर ट्यूब की चोरी ग्राउंड फ्लोर से लेकर सेकेंड फ्लोर तक के क्वार्टरों तक में हो रही है. ग्राउंड फ्लोर की बात तो कुछ हद तक समझ में आती है. लेकिन, फर्स्ट व सेकेंड फ्लोर के एसी कॉपर ट्यूब की चोरी ? चोर इसके लिये सीढ़ी का उपयोग कर रहे है. मतलब, चोरी के लिये चोर सीढ़ी लेकर घूमते है.
एसी के कॉपर ट्यूब के चोरों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण यहां इसकी चोरी हो रही है, वह थाना-पुलिस के चक्कर से बचने के लिये इसकी शिकायत थाना में नहीं कराता है. चोर कई बार एक ही घर को निशाना बना रहे है. सेक्टर पांच एक्सक्यूटिव हॉस्टल में तीन माह में दो बार चोरी हो चुकी है.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो