15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में लगातार हो रही AC के कॉपर ट्यूब की चोरी, लोग परेशान

बोकारो स्टील सिटी एसी के कॉपर ट्यूब की चोरी से परेशान है. इससे शहरवासियों की रात की नींद उड़ गयी है. सेक्टरों में एसी के कॉपर ट्यूब की चोरी की घटना बढ़ गयी है. खासकर, सेक्टर चार, पांच व 6 में आये दिन कॉपर ट्यूब की चोरी हो रही है.

Bokaro News: बोकारो स्टील सिटी एसी के कॉपर ट्यूब की चोरी से परेशान है. जिले में एसी के कॉपर ट्यूब चोर सक्रिय है. इससे शहरवासियों की रात की नींद उड़ गयी है. सेक्टरों में एसी के कॉपर ट्यूब की चोरी की घटना बढ़ गयी है. खासकर, सेक्टर चार, पांच व छह: में आये दिन कॉपर ट्यूब की चोरी हो रही है.

चोर को मुश्किल से 200-300 ही रूपये मिलते है

एसी के आउटडोर को इंडोर से कनेक्ट करने वाला कॉपर ट्यूब चोर रात के अंधेरे में काट ले रहे है. बिजली मिस्त्री के अनुसार, लगभग तीन मीटर कॉपर ट्यूब औसतन एसी में लगा रहता है. चोर इस कॉपर ट्यूब को कबाड़ वाले को बेच देते हैं. इसके बदले उन्हें मुश्किल से 200-300 ही रूपये मिलते है.

Also Read: झारखंड का पहला कन्वेंशन सेंटर दुमका में बनकर तैयार, CM हेमंत सोरेन के हाथों होगा लोकार्पण
उपभोक्ताओं को 5-6 हजार रूपया खर्च होता है

इधर, उपभोक्ताओं को फिर से कॉपर ट्यूब लगवाने में 5-6 हजार रूपया खर्च होता है. बाजार में तीन मीटर नये कॉपर ट्यूब की कीमत लगभग तीन हजार रूपये होती है. गैस भरवाने में लगभग 2200 रूपये खर्च होते है. इस तरह बिजली मिस्त्री के खर्च सहित लगभग 6 से 7 हजार रुपया खर्च होता है.

ग्राउंड फ्लोर से लेकर सेकेंड फ्लोर तक की चोरी

एसी के कॉपर ट्यूब की चोरी ग्राउंड फ्लोर से लेकर सेकेंड फ्लोर तक के क्वार्टरों तक में हो रही है. ग्राउंड फ्लोर की बात तो कुछ हद तक समझ में आती है. लेकिन, फर्स्ट व सेकेंड फ्लोर के एसी कॉपर ट्यूब की चोरी ? चोर इसके लिये सीढ़ी का उपयोग कर रहे है. मतलब, चोरी के लिये चोर सीढ़ी लेकर घूमते है.

दिनों-दिन बढ़ता जा रहा चोर का मनोबल

एसी के कॉपर ट्यूब के चोरों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण यहां इसकी चोरी हो रही है, वह थाना-पुलिस के चक्कर से बचने के लिये इसकी शिकायत थाना में नहीं कराता है. चोर कई बार एक ही घर को निशाना बना रहे है. सेक्टर पांच एक्सक्यूटिव हॉस्टल में तीन माह में दो बार चोरी हो चुकी है.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें