Ankita Murder Case: झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो में करगली गेट स्थित सीनियर क्वार्टर में कॉलोनीवासियों ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला और दुमका की अंकिता के हत्यारे शाहरुख को फांसी की सजा देने की मांग की. लोगों ने अंकिता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी. प्रदीप महतो ने कहा कि अपने घर में सोयी अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गयी. राज्य सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर हत्यारे को जल्द फांसी की सजा दिलाये. मौके रोहित कुमार, पंकज कुमार, जोगेश राम, चंचल महतो, सुरेंद्र महतो, कृष्णा महतो, मुस्कान कुमारी, नीलम कुमारी, जगदीश महतो, मुन्ना महतो, सुप्रिया कुमारी, रवि महतो, रोशन महतो आदि मौजूद थे.
कथारा. जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार की देर शाम कैंडल जलाकर दुमका की अंकिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. साथ ही हत्यारोपी शाहरुख को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की गयी. मौके पर संघ के क्षेत्रीय सचिव कमोद प्रसाद ने कहा कि घर में सोयी हुई छात्रा को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को राज्य सरकार के फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर फांसी की सजा दिलाये. मौके पर यूनियन के दीपक रंजन, बसंत कुमार, रामेश्वर चौधरी, गणेश कुमार, दशरथ यादव, हेमलाल गोप, विनय कुमार गुप्ता, चेतलाल महतो, सुरेश गिरि, अरविंद ओझा, खेमन यादव सहित कई यूनियन सदस्य उपस्थित थे.
बोकारो थर्मल की जरवा बस्ती में मंगलवार को मेहनतकश महिला संघर्ष समिति की स्थानीय शाखा की बैठक हुई़ विभिन्न राज्यों में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी पर चर्चा की गयी़ बैठक की अध्यक्षता कर रही समिति की अध्यक्ष सारो देवी ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जोरदार आवाज बुलंद कर आंदोलन करने की जरूरत है़ दुमका में अंकिता को जिंदा जला दिया गया और राज्य सरकार पिकनिक का आनंद उठाने में लगी हुई थी़ फरीदाबाद में 10 वर्षीय गुड़िया के साथ हुई घटना भी निंदनीय है़ केंद्र और राज्य सरकारों को महिला हिंसा पर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. मौके पर परवा देवी, सुमन देवी, सुमित्रा देवी, देवंती देवी, सरिता देवी, खुशबु कुमारी, रीना, उर्मिला, कुंती कुमारी, यशोदा, सरस्वती, संगीता, काजल देवी, स्वाति कुमारी आदि मौजूद थीं.
Posted By : Guru Swarup Mishra