Bermo By Election 2020 : चास (राजू नंदन) : बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो गयी है. मंगलवार (10 नवंबर, 2020 ) को चास स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में काउंटिंग होगा. मतों की गिनती 17 राउंड में किया जायेगा. प्रत्येक टेबल पर 3-3 मतदान कर्मी को मतों की गिनती के लिए लगाया जायेगा है. इधर, जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार को अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकालने की छूट नहीं दिया जायेगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी राजेश सिंह ने सोमवार को आदेश जारी किया है.
बेरमो विधानसभा उप चुनाव का प्रथम राउंड की मतों की गिनती सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी. इसको देखते हुए प्रथम राउंड का रुझान सुबह 10:00 बजे मिलने की संभावना है. इसके पूर्व पोस्टल वोटों की गिनती की जायेगी. गौरतलब हो कि बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती 17 राउंड में किया जायेगा. प्रत्येक टेबल पर 3-3 मतदान कर्मी को मतों की गिनती के लिए लगाया जायेगा है. वहीं, दूसरी ओर उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की मनाही होगी. साथ ही 100 मीटर की दूरी से फोटोग्राफी करने का निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा सभी को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना होगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी राजेश सिंह ने जारी आदेश में कहा कि जीतने के बाद विजयी उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकालने की परंपरा रही है. वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया है. ऐसे भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के साथ संपर्क में आने से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की संभावना अधिक बनेगी.
वहीं, विजय जुलूस निकालने से सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों के अनुपालन के भंग होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. उक्त परिस्थिति में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजय जुलूस निकालने से कोविड-19 के विस्तार की संभावना बनी रहेगी. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिले के मुख्य चौक- चौराहे पर चास एवं बेरमो एसडीएम को दंडाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बोकारो डीसी श्री सिंह ने दोनों एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में धारा 144 लगाने का भी निर्देश दिया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक (SP) चंदन कुमार झा को सुरक्षा के लिए प्राप्त संख्या में अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात करने का निर्देश जारी किया गया है, ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके. इस दिशा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे भी इस मामले में निर्वाचन आयोग की ओर से पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल एवं अधिकारी पुलिस अधिकारी तैनात करने का निर्देश मिला है.
Posted By : Samir Ranjan.