19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो स्टील प्लांट के इंजीनियरों व टेक्निशियनों का कमाल, हॉट स्ट्रिप मिल का डीसी मोटर रिकॉर्ड समय में रिपेयर

सेल के किसी भी प्लांट में पहली बार. आंतरिक संसाधनों से हॉट स्ट्रिप मिल का डीसी मोटर रिकॉर्ड समय में रिपेयर

बोकारो : बीएसएल के ईआरएस, ईटीएल, भारी अनुरक्षण (विद्युत) व हॉट स्ट्रिप मिल के अभियंताओं व टेक्निशियनों की टीम ने हॉट स्ट्रिप मिल के फिनिशिंग स्टैंड एफ-11 के 150 टन वजनी 10 मेगावाट क्षमता वाले विशालकाय डीसी मोटर का आंतरिक संसाधनों से रिकॉर्ड समय में रिपेयर कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बुधवार को डीसी मोटर को रिपेयरिंग के बाद पुन: परिचालन में लाया गया.

बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक (संकार्य) अतनु भौमिक, मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) बीके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) वेद प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) अलोक वर्मा सहित ईआरएस, ईटीएल, भारी अनुरक्षण (विद्युत) व हॉट स्ट्रिप मिल के वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित बाहरी अनुरक्षण विशेषज्ञों ने 5-6 महीनों का समय व बड़ी लागत का लगाया था अनुमान

हॉट स्ट्रिप मिल के फिनिशिंग स्टैंड एफ-11 का यह डीसी मोटर गत माह अचानक फेल कर गया, जिसके कारण बीएसएल के समक्ष एक बड़ी चुनौती उत्पन्न हो गई थी. संबंधित बाहरी अनुरक्षण विशेषज्ञों से संपर्क करने पर उन्होंने मोटर के रिपेयर करने के लिए 5-6 महीनों का समय व बड़ी लागत का अनुमान बताया. हॉट स्ट्रिप मिल के परिचालन के लिए अहम् इस मोटर का जल्द रिपेयर होना आवश्यक था, जिसे देखते हुए निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश व अधिशासी निदेशक (संकार्य) अतनु भोमिक ने बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) वेद प्रकाश व मुख्य महाप्रबंधक(हॉट स्ट्रिप मिल) अलोक वर्मा व उनकी टीम को इस चुनौतीपूर्ण कार्य को आंतरिक संसाधनों द्वारा संपन्न करने के लिए उत्साहित किया.

सुरक्षा पहलुओं का ध्यान रखते हुए अत्यधिक सावधानी पूर्वक हीटिंग परीक्षण के बाद लोड किया गया

टीम ने चुनौती को स्वीकार करते हुए मोटर रिपेयरिंग कार्य शुरू किया. रिपेयरिंग के तहत मोटर के 10 मेगावाट डीसी आर्मेचर, जिसमें सामने की ओर के 125 राइजर क्वाइल व 26 बैक साइड के राइजर क्वाइल के मरम्मत के अलावा 10 फ्लैश राइजर क्वाइल का रिप्लेसमेंट भी किया गया.

सुरक्षा पहलुओं का ध्यान रखते हुए अत्यधिक सावधानी पूर्वक हीटिंग परीक्षण, ट्रायल के विभिन्न परीक्षण के उपरान्त इसे लोड किया गया और मोटर को सफलतापूर्वक चलाया गया. उल्लेखनीय है कि आतंरिक संसाधनों से इस प्रकार के मरम्मत का कार्य सेल के किसी भी प्लांट में पहली बार किया गया है.

10 मेगावाट डीसी मोटर के अनुरक्षण करने वाले टीम को निदेशक प्रभारी ने अमरेंदु प्रकाश ने दी बधाई

10 मेगावाट डीसी मोटर के अनुरक्षण करने वाले टीम में महाप्रबंधक (ईआरएस) बीके राय, महाप्रबंधक (ईआरएस) वी कुमार, महाप्रबंधक भारी अनुरक्षण(विद्युत) दिलीप कुमार, महाप्रबंधक भारी अनुरक्षण (विद्युत) जेपी साहू, महाप्रबंधक (ईटीएल) के चावड़ा, महाप्रबंधक (ईटीएल) प्रकाश कुमार, उप महाप्रबंधक (ईटीएल) एल सोरन, वरीय प्रबंधक भारी अनुरक्षण (विद्युत) एस बैठा,

वरीय प्रबंधक भारी अनुरक्षण (विद्युत) वी कुमार, वरीय प्रबंधक (ईटीएल) ए पाल सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. डी सी मोटर के रिपेयर के इस कठिन कार्य को न्यूनतम लागत में रिकॉर्ड समय पर पूरा करने पर निदेशक प्रभारी ने रिपेयर कार्य से जुड़े टीम के सदस्यों को बधाई दी है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें